देहरादून: शिक्षा विभाग में करीब 4 साल से गायब रही दमयंती रावत की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. दरअसल, दमयंती मूलरूप से शिक्षा विभाग में उप शिक्षा अधिकारी हैं, लेकिन वे पिछले कई सालों से कर्मकार कल्याण बोर्ड में सचिव के पद पर बिना शिक्षा विभाग की एनओसी के काम कर रही थी.
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की करीबी दमयंती रावत की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सचिव पद से उन्हें हटा दिया गया है. उन्हें उनके मूल विभाग में जाने के निर्देश भी हुए हैं. लेकिन दमयंती रावत पिछले करीब 4 सालों से शिक्षा विभाग को बिना बताए दूसरे विभागों में काम कर रही हैं. खास बात यह है कि अब दमयंती रावत बोर्ड से हटाई जा चुकी है. ऐसे में शिक्षा विभाग में वापस जाने के लिए उन्हें पहले यह बताना होगा कि वह पिछले 4 साल से कहां थी.