उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में गिरी आकाशीय बिजली, कई घरों में हुआ नुकसान - Damage due to lightning in Rishikesh

ऋषिकेश में आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई है. इस घटना में कई घरों में नुकसान हुआ है. वहीं, इस घटना के बाद से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है.

Damage to houses due to lightning in Rishikesh
ऋषिकेश में गिरी आकाशीय बिजली

By

Published : Jul 15, 2022, 8:12 PM IST

ऋषिकेश: श्यामपुर गुमानीवाला में आकाशीय बिजली गिरने गिरने से करीब 10 से 15 घरों को नुकसान पहुंचा है. इस हादसे से कोई जनहानि नहीं हुई है. क्षेत्रवासी इस घटना के बाद से दहशत में हैं.

शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे श्यामपुर गुमानीवाला के गली नंबर 6 में भारी बारिश हुई. इसी बीच तेज आवाज के साथ यहां पर कई घरों में आकाशीय बिजली भी गिरी. बिजली गिरने से घरों की दीवारों को नुकसान पहुंचा है. इसके साथ ही घरों में लगे बिजली के मीटर और बिजली के स्विच बोर्ड जल गए हैं. स्थानीय निवासी गौरव सिंह ने बताया बारिश के बीच बिजली गिरने से उनके घर में सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ब्लास्ट हो गए हैं. इसके साथ ही उनके घर में लगा बिजली का मीटर भी जल गया. पूरे घर की वायरिंग भी शॉर्ट सर्किट हुआ है.

पढ़ें-कांवड़ यात्रा से पहले उत्तराखंड सरकार का यू-टर्न! अनिवार्य रजिस्ट्रेशन में दी छूट

ऐसा केवल उनके घर ही नहीं बल्कि आसपास के करीब 10 से 15 घरों में भी हुआ है. उन्होंने बताया कई घरों में लगे फ्रिज और टीवी को भी नुकसान पहुंचा है. बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हाईटेंशन तारों और खंभों कनेक्शन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details