मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है. बारिश होने से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. मसूरी छावनी परिषद में आईटीएम के करीब शिव मंदिर के पास बिजली गिरने से एक पेड़ क्षतिग्रस्त हो गया. जिसकी चपेट में आने से एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई.
मसूरी छावनी परिषद में बिजली गिरने से हुआ नुकसान, कार हुई क्षतिग्रस्त
मसूरी छावनी परिषद में देर रात एक पेड़ पर बिजली गिरी. जिससे पेड़ दो हिस्सों में टूट गया. पेड़ का एक हिस्सा एक कार पर गिरा. जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई.
बताया जा रहा है कि देर रात को तेज बारिश के साथ बिजली छावनी परिषद आईडीएम के पास के पेड़ पर गिरी. जिससे पेड़ के दो हिस्से हो गए. पेड़ का एक हिस्सा टूटकर एक मकान पर जा गिरा. जिसकी चपेट में एक मारुती कार आ गई, जो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने नुकसान का जायजा लिया.
पढे़ं-उत्तराखंड में भर्ती घोटाले का असर, कहीं 2024 के चुनावों पर न डाले इफेक्ट?
पुलिस ने बताया कि बिजली पेड़ पर गिरने के कारण ये हादसा हुआ है. कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.