उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जोशीमठ आपदा: उत्तराखंड आपदा प्रबंधन के मुताबिक 170 लोग लापता, BRO ने हाईवे खोला - CM Trivendra Singh Rawat

uttarakhand
जोशीमठ में ग्लेशियर फटा

By

Published : Feb 7, 2021, 4:54 PM IST

Updated : Feb 7, 2021, 11:05 PM IST

21:45 February 07

धौली गंगा में बाढ़ के कारण हाथीपहाड़ में अवरुद्ध हुआ ऋषिकेश-जोशीमठ-मान सड़क को बीआरओ ने खोल दिया है. बीआरओ की कई टीमें राहत कार्यों के लिए क्षेत्र में मौजूद हैं. 

21:28 February 07

एनडीआरएफ के आईजी अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने बताया कि शुरू में पानी का बहाव काफी तेज था, इसलिए कुछ शव घटना स्थल से काफी दूर बरामद किए गए है. कुछ लोगों गहरे इलाकों और अन्य सुरंगों में फंसे हुए हैं. उन तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. 

21:26 February 07

उत्तराखंड राज्य प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक चमोली आपदा में अभीतक सात लोगों की मौत हुई है, वहीं छह लोग घायल बताए जा रहे है. वहीं 170 लोग लापता है. 

20:50 February 07

आईटीबीपी के पीआरओ ने विवेक पांडे ने कहा कि वो अपना ध्यान दूसरी सुरंग पर केंद्रीत कर रहे हैं. रात में भी ऑपरेशन जारी रहेगा. वहीं भी 30 लोग फंसे हुए हैं. उम्मीद है कि उन्हें भी चल ही बचा लिया जाएगा. 

19:10 February 07

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुताबिक रविवार को आठ लोगों के शव बरामद हो गए है. तपोवन में एक 2.5 किमी लंबी सुरंग है. जिसमें 125 के आसपास लोगों के फंसे होने की सूचना है. 

19:10 February 07

सीएम ने बताया कि डीआरडीओ से बर्फ और हिमस्खलन विशेषज्ञों की एक टीम सोमवार को उस जगह का निरीक्षण करेंगी, जहां पर ये आपदा आई है. साथ ही टीम वहां के आसपास के ग्लेशियरों का भी आकलन करेंगी. 

18:55 February 07

18:40 February 07

चमोली आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को मोदी सरकार ने दो लाख रुपये और राज्य सरकार ने चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

18:34 February 07

बाढ़ के मद्देनजर बचाव कार्यों के लिए हवाई प्रयासों के समन्वय के लिए वायु सेना द्वारा टास्क फोर्स कमांडर के रूप में जॉली ग्रांट में एक एयर कमोडोर-रैंक अधिकारी तैनात किया गया है। रक्षा कर्मचारियों के प्रमुख जनरल बिपिन रावत बचाव कार्यों के लिए सैन्य प्रयासों की निगरानी कर रहे हैं. 

18:27 February 07

  • सीएम के मुताबिक 35 लोग 250 मीटर गहरी सुरंग में फंसे हुए है. जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
  • इसके अलावा एक मोटर मार्ग और चार छोट पुल टूटने की वजह से ऋषिगंगा और धौलीगंगा का संपर्क टूट गया है.
  • 17 गांव का संपर्क तहसील और जिला मुख्यलाय से कट गया है. छह गांव खाली है. 10 गांव में लोग मौजूद है.
  • 4 स्थानीय लोगों भी लापता है. 180 बकरी भी बही है.
  • पांच महिला चरवाहों के बहने की सूचना है.
  • रुद्रप्रयाग के पीछे पानी बिल्कुल साफ है.

18:26 February 07

आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने बाद सीएम ने बताया कि ऋषिगंगा रैणी गांव के दोनों तरफ हुआ हादसा. 2020 में कमीशन हुआ था प्रोजेक्ट का कमीशन, जिसमें 35 लोग काम करते थे. पुलिस को दो जवान भी लातपा है. इसके अलावा 30 लोग ऋषिगंगा प्रोजेक्ट के भी लापता है. उसी के नीचे तपोवन में एनटीपीसी प्रोजेक्ट पर 176 लोग काम कर हे थे. यहा दो टनल है. एक में 15 लोग तो दूसरी में 35 लोग फंसे हुए है. सात लोगों के बरामद किए गए है, जबकि एक घायल का रेस्क्यू किया गया है. 

18:17 February 07

डीजीपी अशोक कुमार अल्मोड़ा से आपदा ग्रस्त क्षेत्र तपोवन के लिए रवाना हुए. डीजीपी ने कहा हरिद्वार और ऋषिकेश में बाढ़ का कोई खतरा नहीं है. 

17:51 February 07

चिनूक हेलीकॉप्टर को स्टैंडबाय पर रखा गया.

चमोली ग्लेशियर हादसे में एनटीपीसी का प्रोजेक्ट पूरी तरह से तबाह हो गया है. युद्ध स्तर पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ राहत और बचाव कार्य में जुटी है. अभी तक 10 शवों को रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं, चिनूक हेलीकॉप्टर को भी स्टैंडबाय पर रखा गया है .

17:26 February 07

जोशीमठ आपदा को लेकर कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, आपदा की स्थिति पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत अपनी नजर बनाए हुए हैं.

17:26 February 07

जोशीमठ में आई आपदा की वीडियो देखिए.

17:25 February 07

तपोवन बांध के पास सुरंग में फंसे लोगों को बचाने के लिए बचाव अभियान चल रहा है.

17:19 February 07

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड एक आपदा का सामना कर रहा है. मैं सीएम त्रिवेंद्र रावत, गृह मंत्री और एनडीआरएफ अधिकारियों के संपर्क में हूं. राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

17:10 February 07

जोशीमठ क्षेत्र से आगे मलारी के पास सीमा सड़क संगठन द्वारा बनाया गया पुल बाढ़ में बह गया है. महानिदेशक बीआरओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने अधिकारियों को जल्द से जल्द इसका निर्माण करने का निर्देश दिया है.

17:05 February 07

जोशीमठ आपदा को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम उत्तराखंड में आई आपदा की जानकारी ले रहे हैं. हमारे अधिकारी वहां के अधिकारियों के संपर्क में हैं. गंगा नदी को लेकर हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है.

16:59 February 07

जोशीमठ ग्लेशियर फटने से आई आपदा को लेकर टिहरी बांध का पानी रोका गया

16:56 February 07

आईटीबीपी ने तपोवन में सुरंग में फंसे 16 लोगों को बचाया. 

16:42 February 07

जोशीमठ आपदा: उत्तराखंड आपदा का सामना कर रहा: पीएम मोदी

देहरादून: ग्लेशियर टूटने की घटना पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिव आपदा प्रबंधन और डीएम चमोली से पूरी जानकारी ली. मुख्यमंत्री लगातार पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. संबंधित सभी जिलों में अलर्ट कर दिया गया है. चमोली जिला प्रशासन, एसडीआरएफ के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गये हैं. लोगों से अपील की जा रही है कि गंगा नदी के किनारे न जाएं.

जोशीमठ आपदा में 10 लोगों की मौत हो गई. डीजी आईटीबीपी एसएस देसवाल ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि तपोवन निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 20 मजदूरों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : Feb 7, 2021, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details