देहरादून: विकासखंड जौनपुर के बसाड़ गांव में शादी समारोह में पहुंचे एक दलित युवक को कुछ दबंगों ने बुरी तरह पीटा, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं युवक की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण गुस्से में हैं. घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया. हालांकि सोमवार को पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद परिजन अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हुए.
परिजनों की मांग थी कि जब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो अभी भी फरार हैं.
पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस की कार्रवाई से नाराज परिजन शव को लेकर मुख्यमंत्री आवास जाना चाह रहे थे, लेकिन भारी पुलिस बल ने उन्हें जबरन रोक लिया और कार्रवाई का आश्वासन दिया. परिजनों का आरोप है कि 9 दिन के बाद जब युवक की मौत हो गई तब जाकर पुलिस ने नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है.