देहरादून: डालनवाला पुलिस ने घर और मंदिर में चोरी के दो अलग-अलग मामलों का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस को चोरी किया गया माल भी बरामद हो गया है. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
पहले मामले में 14 जून को पंडित मनोज गोदियाल ने शिकायत दर्ज कराई था कि बलबीर रोड पर स्थित गौरी शंकर मंदिर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सुबह के समय में दानपात्र से दान के करीब 3500 रुपए चुरा लिए हैं. जिस पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था.
पढ़ें-कैंची धाम के स्थापना दिवस पर लगा भक्तों का तांता, दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
वहीं, दूसरे मामले में दिनेश कौशिक ने शिकायत दर्ज कराई की 12 जून को सुबह उनके घर से एक महिला बाहर जाती हुई दिखी, जिस पर उन्होंने अपने घर पर चेक किया तो एक लैपटॉप एवं उसके साथ रखा हेडफोन गायब था. इस मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया.
ऐसे में पुलिस टीम ने इन दोनों मामलों में त्वरित कार्रवाई और घटनास्थल के प्राप्त सीसीटीवी कैमरे फुटेज के आधार पर मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी दानपात्र से चोरी किए गए रुपयों के साथ क्रॉस रोड के पास से गिरफ्तार किया. साथ ही एक घर से लैपटॉप और हेडफोन चोरी करने वाली महिला को चुराये हुए सामान के साथ प्रिंस चौक के पास से गिरफ्तार किया गया है. थाना डालनवाला प्रभारी एनके भट्ट ने बताया कि थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.