देहरादून: डालनवाला कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भड़ाफोड़ किया है. ओल्ड सर्वे रोड पर स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में एक पुरुष और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस की कार्रवाई के बाद स्पा सेंटर का मालिक फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर पुलिस इस दिनों स्पा सेंटर पर नजर रख रही है. स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाने की शिकायत आ रहे है. डालनवाला कोतवाली पुलिस ने भी मुखबिर की सूचना पर शनिवार को ओल्ड सर्वे रोड पर स्थित एक स्पा सेंटर पर छापा मारा. इस दौरान पुलिस को एक कैबिन में एक पुरुष और एक महिला आपत्तिजनक स्थिति में मिले. जिनके पास से पुलिस को अश्लील सामग्री भी बरामद हुई.