देहरादून: पिछले दिनों देहरादून के कांजी हाउस में 105 गोवंशों के मरने की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. वहीं खबर के बाद अब नगर निगम प्रशासन एक नई पहल शुरू करने जा रहा है. नगर निगम प्रशासन अब शहर में डेरी संचालकों की सभी गायों में चिप लगाने की सोच रहा है ताकि यदि किसी ने गाय को छोड़ा तो जिम्मेदार डेरी मालिक पर कार्रवाई हो सकेगी. संबंधित विभाग के अधिकारियों और टेक्नीशियन से इस बाबत चर्चा की जा रही है. अब अगर कोई डेरी मालिक अपने मवेशियों को सड़क पर छोड़ता है तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा.
ईटीवी भारत ने शहर के कांजी हाउस में 105 गोवंशों की मौत की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद नगर निगम प्रशासन में हड़कंप मच गया है. नगर निगम अब शहर की सभी डेरियों में मौजूद गायों पर चिप लगाने का निर्णय लेने वाला है. निगम प्रशासन का मानना भी है अगर हम इस तरह की कोई प्रक्रिया शुरू कर देते हैं तो कांजी हाउस में भीड़ को रोका जा सकता है. दरअसल डेयरी में जब गाय दूध देना बंद कर देती हैं, तो डेयरी संचालक गाय को सड़क पर छोड़ देते हैं.