उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज का राशिफल: कुंभ राशि वाले पढ़ें शिव चालीसा, तुला वालों के लिए शुभ दिन - daily horoscope prediction

आज 7 सितंबर है. कई लोग उत्सुक होंगे कि आज का दिन उनके लिए कैसा रहने वाला है. ऐसे में आचार्य पंकज पैन्यूली से जानते हैं कि आज आपके सितारे क्या कहते हैं? आपके लिए आज क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन कौन सी सावधानियां बरतनी होंगी?

daily horoscope
आज का राशिफल

By

Published : Sep 7, 2022, 10:19 AM IST

Updated : Sep 7, 2022, 12:40 PM IST

ऋषिकेश: आपके लिए आज का दिन कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन. आइए जानते हैं आचार्य पंकज पैन्यूली (Acharya Pankaj Panyuli) से आपके ग्रहों की चाल.

‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍मेष राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. लेकिन आज आपको कामकाज में नये प्रयोग या फेरबदल से परहेज करना चाहिए. हालांकि प्रस्तावित कार्यों में आज भी प्रगति होनी की संभावना है. रोज़गार से जुड़ने के लिए किए जाने वाले प्रयासों में सफलता मिलने की संभावनाएं बनेंगी. अर्थपरक लम्बी दूरी की यात्रा पर जाने का भी योग बन रहा है. भूमि -वाहन की खरीद-बिक्री के बारे में आज निर्णय सोच-विचार के बाद ही लें. अधिकारियों से अपेक्षित सहयोग मिलने की संभावना है. वैचारिक रूप से आज भी आप व सकारात्मक व क्रिएटिव रहने वाले हैं. लेकिन पारिवारिक मतभेद रहने की आज भी संभावना बन रही है.

आज का राशिफल.

वृष राशि- आज का दिन भी आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य पूर्व दिनों की भांति यथावत चलते रहेंगे. कामकाज को लेकर आज व्यस्तता भी रह सकती है, लेकिन लाभ के साधन यथावत बने रहेंगे. शिक्षा संबंधी व स्वरोजगार की स्थापना हेतु किये जाने वाले प्रयास सफल होते हुए दिखाई देंगे. जमीन-वाहन की खरीद विक्री का योग आज भी बन रहा है. गत दिनों की भांति आज आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. पारिवारिक मतभेद दूर होने शुरू होंगे. करियर से जुड़े लोगों के साथ रिश्ते मजबूत होंगे.

मिथुन राशि-आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. आपके जरूरी व प्रस्तावित कार्य आज भी प्रगति में रहेंगे, लेकिन कामकाज को लेकर आज थोड़ा भागदौड़ अधिक रह सकती है. वैचारिक तौर पर आज भी आप सकारात्मक रहेंगे. धन संबंधी मामलों में जल्दबाजी में निर्णय लेना उचित नहीं होगा. हालांकि लम्बे समय से रुके हुए पैसों की वापसी की अच्छी संभावना बन रही है.

कर्क राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्यों में गत दिनों की अपेक्षा आज सुधार की संभावना बन रही है. आत्मविश्वास आज भी आपका काफ़ी अच्छा रहने वाला है. किसी विषय-वस्तु के बारे में आप उचित निर्णय लेने में सफल हो सकते हैं. यदि आप करियर संबंधी व अन्य किसी कार्य योजना पर काम कर रहे हैं, तो आज आपको आशानुकल परिणाम मिल सकते हैं. आज आपको प्रेमी-प्रेमिका की ओर से विवाह का प्रस्ताव भी मिल सकता है.

सिंह राशि-आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर में आज आपको उन्नति और प्रगति के अवसर हासिल होंगे. यदि आप करियर से जुड़ी अथवा अन्य किसी समस्या से जूझ रहे हैं, तो आज आपकी समस्या का काफी हद तक समाधान होना संभव है. करियर से जुड़े पुराने लोगों व परिचितों से सहयोग मिलेगा. कुछ नये व्यापारिक संबंध भी बन सकते हैं. घर में खुशनुमा माहौल रहेगा. हालांकि अनावश्यक व लम्बी यात्रा से आपको परहेज करना चाहिए. कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है.

कन्या राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य यथावत चलते रहेंगे. हालांकि आपके परिश्रम व सकारात्मक प्रयासों से आपको कार्यक्षेत्र में कुछ उपलब्धि हासिल हो सकती है. नये रोजगार से जुड़ने के प्रयास सफल होंगे. यदि आप विदेश जाने के लिए व नौकरी में स्थान परिवर्तन के लिए प्रयासरत हैं, तो आज आपको अच्छे संकेत मिल सकते हैं. कार्यक्षेत्र में अथवा सामाजिक परिवेश में आज भी आपके लिए प्रतिष्ठा व मान-सम्मान की संभावना बन रही है.

तुला राशि-आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर से ज़ुड़े कार्यों में उन्नति व प्रगति की संभावना बन रही है. आपके रुके हुए महत्वपूर्ण कार्य भागदौड़ करने पर हल होंगे. विदेश से जुड़े कार्यों में आज भी प्रगति होगी. जमीन-जायदाद की खरीद विक्री की योजनायें सफल होंगी. आज आप परिवार के साथ किसी पर्यटक स्थल पर घूमने भी जा सकते हैं.

वृश्चिक राशि-आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. नौकरी व्यवसाय से जुड़े कार्यों में आशानुकल प्रगति होगी. आत्मविश्वास बहुत अच्छा रहने वाला है. आपके लिए सबसे अच्छी बात यह हो सकती है, कि आज आपके महत्वपूर्ण कर्यो में प्रगति होने व अचानक धन लाभ की संभावना बन रही है.

धनु राशि- आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्यों में उन्नति व प्रगति के अवसर हासिल होंगे. आपके रुके हुए व प्रस्तावित कार्यों में आज भी प्रगति की संभावना है. हालांकि आज आपको पूर्व निर्धारित कार्यों में केन्द्रित रहना चाहिए. इसके अतिरिक्त आपको सहकर्मियों व करियर से जुड़े अन्य लोगों से तालमेल बनाकर रखना होगा.

मकर राशि-आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्यों में पूर्व दिनों की अपेक्षा आज सुधार की संभावना बन रही है. कामकाज को लेकर होने वाली अनावश्यक भागदौड़ में भी कमी आएगी. लेकिन विरोधियों से आज आपको सतर्क रहना चाहिए. घर के लिए आप क़ीमती सामान की खरीदारी कर सकते हैं. क्रोध और जल्दबाजी की प्रवृत्ति पर आज भी आपको नियंत्रण रखना चाहिए.

कुम्भ राशि-आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. जरूरी कार्यों की सफलता के लिए आज भी अधिक परिश्रम की जरूरत है. लाभ के साधन यथावत बने रहेंगे. लेकिन आज धन अपव्यय की भी संभावना बन रही है. निजी परिजनों से टकराव की भी संभावना है. अतः संयम व विवेक से काम लेना होगा. दिन की अनुकूलता के लिए शिव चालीसा का पाठ करें.

मीन राशि-आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्यों को लेकर आज थोड़ा संघर्ष रह सकता है, लेकिन समुचित परिश्रम से लाभ के साधन दुष्प्रभावित नही होंगे. परिजनों व मित्र पक्ष से सहयोग मिलेगा. रुके हुए पैसों की वापसी संभव है. दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी. प्रेम संबंधों में विश्वास कायम होगा.

Last Updated : Sep 7, 2022, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details