ऋषिकेश:आपके लिए आज का दिन कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन. आइए जानते हैं आचार्य पंकज पैन्यूली (Acharya Pankaj Panyuli) से आपके ग्रहों की चाल.
मेष राशि-आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. लेकिन आज आपको कामकाज में नये प्रयोग या फेरबदल से परहेज करना चाहिए. हालांकि प्रस्तावित कार्य प्रगति में रहेंगे. रोजगार संबंधी प्रयासों में सफलता मिलने की संभावनाएं बनेंगी. अर्थपरक लम्बी दूरी की यात्रा पर जाने का भी योग बन रहा है. भूमि वाहन की खरीद बिक्री संबंधी निर्णय सोच विचार के बाद ही लें. अधिकारी वर्ग व सहकर्मियों के साथ तालमेल बनाकर चलना चाहिए.
वृष राशि-आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य यथावत चलते रहेंगे. कामकाज को लेकर आज व्यस्तता व भागदौड़ तो रह सकती है, लेकिन लाभ के साधन यथावत बने रहेंगी. शिक्षा संबंधी व स्वरोजगार की स्थापना हेतु किये जाने वाले प्रयास सफल होते हुए दिखाई देंगे. जमीन-वाहन की खरीद बिक्री का योग आज बन रहा है. गत दिनों की भांति आज आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. पारिवारिक मतभेद दूर होने शुरू होंगे. करियर से जुड़े लोगों के साथ रिश्ते मजबूत होंगे.
मिथुन राशि-आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. आपके जरूरी व प्रस्तावित कार्य अपेक्षित प्रगति में रहेंगे, लेकिन भागदौड़ अधिक रह सकती है. यद्यपि बौद्धिक तौर पर काफी सकारात्मक रहने वाले हैं. फिर भी कामकाज को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. पैसों के लेनदेन में भी सावधानी बरतने की जरूरत है.
कर्क राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्यों में गत दिनों की अपेक्षा आज सुधार की संभावना बन रही है. स्वरोजगार की स्थापना की दिशा में किए जाने वाले प्रयास सफल होंगे. हालांकि आत्मविश्वास में थोड़ा कमी रह सकती है. पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा. दाम्पत्य जीवन में होने वाले मतभेद दूर होंगे. विवाह में आने वाली रुकावटें दूर होंगी.
सिंह राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य यथावत चलते रहेंगे. करियर में उन्नति व प्रगतिकारक अवसर हासिल होंगे. यदि आप करियर से जुड़ी अथवा अन्य किसी समस्या से जूझ रहे हैं, तो आज आपकी समस्या का काफी हद तक समाधान होना संभव है. धन व संसाधनों की कमी के कारण रुके हुए कार्य बनने शुरू होंगे. घर में खुशनुमा माहौल रहेगा. जमीन-वाहन खरीदने संबंधी योजनाएं हल होती हुई दिखाई देंगी. हालांकि अनावश्यक व लम्बी यात्रा से आपको परहेज करना चाहिए. कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है.