ऋषिकेश:आपके लिए आज का दिन कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन. आइए जानते हैं आचार्य पंकज पैन्यूली (Acharya Pankaj Panyuli) से आपके ग्रहों की चाल.
मेष राशि-आज का दिन आपके लिए शुभ एवं उन्नतिकारक रहने वाला है.दैनिक कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. भाग्य का साथ होने के कारण आपके सोचे हुए व रुके हुए कार्य सिद्ध होंगे. करियर में उन्नति व प्रगतिकारक अवसर हासिल होंगे. श्रेष्ठ व्यक्तियों से मार्गदर्शन मिल सकता है. सन्तान की प्रगति से ख़ुशी मिल सकती है. शिक्षा व विदेश संबंधी कार्य हल होंगे.
वृष राशि-आपके लिए आज का दिन सामान्य शुभ रहने वाला है. दैनिक कामकाज संतोषजनक ढंग से चलते रहेंगे. करियर संबंधी छोटी यात्रा का योग बन सकता है. प्रस्तावित कार्यों में प्रगति होगी. लेकिन भागदौड़ अधिक रह सकती है. यद्यपि आज आपके कुछ महत्वपूर्ण लोगों से व्यावसायिक संबंध जुड़ सकते हैं. रोजगार की दिशा में किए जाने वाले प्रयास हल होंगे. लेकिन निर्णय लेने की स्थिति में जल्दबाजी न करें.
मिथुन राशि-आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. आज आपका आत्मविश्वास व निर्णय शक्ति काफी अच्छी रह सकती है. बौद्धिक तौर पर भी आप सकारात्मक व रचनात्मक रहने वाले हैं. संसाधनों में वृद्धि होगी. आपके रुके हुए अथवा कुछ ज़रूरी कार्य हल हो सकते हैं.
कर्क राशि-आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य संतोषजनक ढंग से चलते रहेंगे. पैसों से संबंधी योजनाएं हल होंगी. आपके अधूरे काम बनने शुरू होंगे. करियर संबंधी यदि कोई समस्या चली आ रही हो,तो आज कुछ हद तक उसका समाधान संभव है. रोजगार की दिशा में किए जाने वाले प्रयास सफल होंगे.
सिंह राशि-आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. स्थाई कामकाज गत दिनों की भांति चलते रहेंगे. आपके सोचे हुए काम बनने शुरू होंगे. लाभ के साधनों में सुधार संभव है. प्रॉपर्टी व वाहन संबंधी योजनाएं सफल होंगी. हालांकि निर्णय लेने में जल्दबाजी व क्रोध की अधिकता आज भी रह सकती है.
कन्या राशि- आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. नौकरी-व्यवसाय में कुछ उन्नति कारक अवसर हासिल होंगे. आय के साधनों में सुधार की संभावनाएं बनी रहेगी. करियर संबंधी लंबित मामले सुलझने शुरू होंगे. नवीन रोजगार संबंधी योजनाएं हल होंगी. घर में मांगलिक उत्सव संभव है.