ऋषिकेश: आपके लिए आज का दिन कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन. आइए जानते हैं आचार्य पंकज पैन्यूली (Acharya Pankaj Panyuli) से आपके ग्रहों की चाल.
मेष राशि ARIES:विगत दिनों की भांति आज का दिन भी आपके लिए बेहतर रहने वाला है. करियर में सुधार की संभावनाएं निरन्तर बनी बनेंगी. यदि आप किसी कार्ययोजना पर काम कर रहे हैं, तो उसमें अपेक्षित प्रगति होगी. जमीन,मकान,वाहन संबंधी योजनाओं में उम्मीद के अनुसार सफलता मिलेगी. पारिवारिक पृष्ठभूमि का लाभ मिलने की भी संभावना बन रही है. शिक्षा संबंधी कार्यों में भी अच्छी प्रगति होगी. आज आप निर्णायक भूमिका में भी रह सकते हैं,लेकिन निर्णय लेने में जल्दबाजी व मनमामी बिल्कुल भी ना करें.
वृष राशि TAURUS:आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर संबंधी कार्यों से आज भी आप संतुष्ट रहेंगे. यदि आप प्रोपर्टी व वाहन की खरीद-विक्री के बारे में विचाराधीन हैं,तो आज आप निर्णय ले सकते हैं. किसी छोटी यात्रा पर जाने का भी योग बन सकता है. आज आपका आत्मविश्वास बहुत अच्छा रहेगा व प्रभावी निर्णय लेने में आप सफल होंगे. यदि आप प्रशासनिक सेवा,मेडिसन, व ज्वैलरी आदि कार्य से जुड़े व्यक्ति हैं, तो आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है.
मिथुन राशि GEMINI:आज का दिन भी आपके लिए शुभ रहने वाला है. नौकरी व्यवसाय में आपको उन्नति व प्रगति के अवसर हासिल होंगे. खासकर यदि आप किसी कार्ययोजना पर काम कर रहे हैं, तो आज आपको अपेक्षानुसार प्रगति मिल सकती है. धन संबंधी योजनाओं में भी सफलता मिलेगी. मित्र पक्ष व प्रतिष्ठित लोगों से किसी प्रकार सहयोग मिलेगा कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए प्रगतिकारक रहने वाला है.
कर्क राशि CANCER: आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य यथावत चलते रहेंगे. लेकिन पैसों के मामलों में सावधानी बरतने की आवश्यकता है. आज आपकी वाणी में भी कठोरता रह सकती है,अतः वाणी पर संयम रखें.
सिंह राशि LEO:आज का दिन आपके लिए काफ़ी अच्छा रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्यों में आपको कुछ प्रगति और उन्नतिकरक संभावनाएं दिखनी शुरू होंगी. अधिकारी वर्ग से आपको भरपूर सहयोग मिलेग. यदि आप स्वयं अधिकारी वर्ग से हैं, तो आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा जा सकता है. किसी सुखद अथवा हवाई यात्रा पर भी आप जा सकते हैं. लकिन स्वभाव में नम्रता बनाये रखें.
कन्या राशि VIRGO:आज का दिन आपके लिए मिश्रित फल देने वाला रहेगा. नौकरी व्यवसाय में आपको उन्नतिकारक अवसर मिल सकते हैं. प्रस्तावित कार्यों में निरंतर प्रगति बनी रहेगी. यदि आज आप साक्षात्कार व प्रतियोगी परीक्षा देने जा रहे हैं, तो सफलता मिलने की पूरी संभावना है. विवाह में आने वाली बाधाएं दूर हो सकती हैं. लेकिन धन प्रबंधन पर ध्यान और क्रोध पर नियंत्रण जरूर रखें.