ऋषिकेश: आपके लिए आज का दिन कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन. आइए जानते हैं आचार्य पंकज पैन्यूली (Acharya Pankaj Panyuli) से आपके ग्रहों की चाल.
मेष राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य गत दिनों की भांति चलते रहेंगे. करियर में उन्नतिकारक अवसर हासिल हो सकते हैं. स्वरोज़गार की दिशा में किए जाने प्रयास हल होंगे. हालांकि प्रॉपर्टी व वाहन आदि की ख़रीद-बिक्री में जल्दबाज़ी से बचना चाहिए. थोड़ी बहुत मानसिक अस्थिरता व क्रोध की अधिकता भी रह सकती है.
वृष राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. सोचे हुए व प्रस्तावित कार्य प्रगति में रहेंगे. विदेश व शिक्षा संबंधी कार्य सफल होंगे. प्रतिद्वंदी व शत्रु परास्त होंगे.
मिथुन राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. कामकाज़ संबंधी योजनायें प्रगति में रहेंगी. लेक़िन आज आपको जोख़िम वाले कार्य यथासंभव हाथ में नहीं लेने चाहिए. पैसों के लेनदेन में भी सावधनी की जरूरत है. हालांकि पैतृक संपत्ति मिल सकती है.
कर्क राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. करियर में उन्नति व प्रगतिकारक अवसर हासिल होंगे. स्वरोज़गार की स्थापना की दिशा में किए जाने वाले प्रयास आज भी प्रगति में रहेंगे. यद्यपि थोड़ी बहुत स्वास्थ्य संबंधी समस्या रह सकती है. लेक़िन प्रॉपर्टी व पसंदीदा वाहन की खरीदारी संभव है.
सिंह राशि-आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य यथावत चलते रहेंगे. आपकी सुनियोजित कार्य योजना प्रगति में रहेगी. करियर संबंधी लम्बित कार्य सुधरने शुरू होंगे. दाम्पत्य जीवन में थोड़ी बहुत नोकझोंक रह सकती है.
कन्या राशि-आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. प्रस्तावित कार्य प्रगति में रहेंगे. करियर में उन्नतिकारक अवसर हासिल हो सकते हैं. प्रतिद्वंदियों से सतर्क रहना होगा. पैसों के लेनदेन में भी सावधानी बरतनी होगी.
तुला राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. करियर से ज़ुड़े कार्यों में आज भी उन्नति व प्रगति मिलने की संभावना बन रही है. स्वरोज़गार की दिशा में किए जाने वाले प्रयास हल होंगे. प्रॉपर्टी में निवेश संभव है. हालांकि व्यर्थ भ्रमण से आपको बचना होगा. कागज़ी कार्रवाई में ध्यान देने की ज़रूरत है.
वृश्चिक राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य संतोषजनक ढंग से संपन्न होंगे. करियर संबंधी समस्याओं का समाधान संभव है. यदि आप रोज़गारपरक किसी योजना पर काम कर रहे हैं, तो उसमें अपेक्षित परिणाम प्राप्त होंगे. कामकाज के सिलसिले में भ्रमण संभव है. कार्यस्थल में आपको कोई जिम्मेदारी मिल सकती है.
धनु राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. करियर संबंधी कार्यों में आज भी उन्नति व प्रगति के अवसर हासिल होंगे. लाभ के साधनों में सुधार संभव है. आज आपको अपने काम दूसरों के भरोसे नहीं छोड़ने चाहिए.
मकर राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. पिछले दिनों की अपेक्षा आपके कामकाज़ में सुधार होगा. पिछली समस्याओं का समाधान भी संभव है. प्रतिष्ठित व महत्वपूर्ण लोगों से आपके सम्पर्क स्थापित हो सकते हैं.
कुम्भ राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. प्रस्तावित कार्य प्रगति में रहेंगे. हालांकि आज भागदौड़ अधिक रह सकती है. आज आपको यथासंभव भ्रमण से परहेज़ करना चाहिए. धन प्रबंधन पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है.
मीन राशि-आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य संतोषजनक ढंग से संपन्न होंगे. लाभ के साधनों में सुधार होगा. रुके हुए धन की वापसी संभव है. करियर में आज भी उन्नति व प्रगतिकारक अवसर हासिल हों सकते हैं. मित्रपक्ष व निजी परिजनों के माध्यम से कुछ ज़रूरी कार्य हल हो सकते हैं.