ऋषिकेश:आपके लिए आज का दिन कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन. आइए जानते हैं आचार्य पंकज पैन्यूली (Acharya Pankaj Panyuli) से आपके ग्रहों की चाल.
मेष राशि-आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आपके स्थायी कामकाज यथावत चलते रहेंगे. प्रस्तावित कार्य प्रगति में रहेंगे. करियर में कुछ उन्नतिकारक संभावनाएं भी बन सकती हैं. हालांकि जोखिम वाले कार्यों से आज आपको दूर रहना चाहिए. जल्दबाजी की प्रवृत्ति और क्रोध की अधिकता रह सकती है.
वृष राशि-आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. कामकाज से आपको संतुष्टि व अपेक्षित लाभ मिलेगा. यदि आप रोजगार की स्थापना के लिए प्रयासरत हैं, तो आज आपको आशानुकूल परिणाम मिल सकते हैं. सहकर्मियों के साथ अथवा करियर से जुड़े लोगों के साथ आपका अच्छा तालमेल बना रहेगा. धन/पैसों संबंधी कार्य हल होंगे.
मिथुन राशि- आज का दिन आपके लिए काफी अनुकूल रहने वाला है. आपके दैनिक कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. करियर में आपके लिए कुछ उन्नतिकारक संभावनाएं बन सकती हैं. पदोन्नति व मनोनुकूल स्थान परिवर्तन भी संभव है. प्रॉपर्टी संबंधी योजनाओं में प्रगति होगी. आप रिश्ते के लिए प्रयासरत हैं, तो आज अनुकूल रिश्ता मिल सकता है. मान-सम्मान मिलने की भी संभावना बन रही है. लेकिन पैसों के लेनदेन में सावधानी बरतने की जरूरत रह सकती है.
कर्क राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य यथावत चलते रहेंगे. यदि आप रोजगार संबंधी किसी योजना पर काम कर रहे हैं, तो उसमें भी अच्छी प्रगति होगी. लेकिन मानसिक अस्थिरता व एकाग्रता की कमी रह सकती है. अधूरे कार्यों को पूरा करने हेतु, दूसरों से सहयोग लेना फायदेमंद रह सकता हैं. मन की स्थिरता के लिए ॐ सों चन्द्रमसे नमः मंत्र का जप करें.
सिंह राशि-आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. आपके स्थायी कामकाज पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. लेकिन आज आप आत्मविश्वास व धैर्य की कमी महसूस कर सकते हैं. क्रोध की अधिकता भी रह सकती है. भावनाओं पर भी नियंत्रण रखना होगा.