ऋषिकेश:आपके लिए आज का दिन कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन. आइए जानते हैं आचार्य पंकज पैन्यूली (Acharya Pankaj Panyuli) से आपके ग्रहों की चाल.
मेष राशि-आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. आपके दैनिक कामकाज पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. प्रस्तावित व जरूरी कार्यों में उम्मीद के अनुसार परिणाम प्राप्त होंगे. प्रतिष्ठित लोगों से सहयोग मिलने की संभावना बन रही है लेकिन अति आत्मविश्वास व जल्दबाजी की प्रवृत्ति से आपको बचना चाहिए.
वृष राशि-आज का दिन भी आपके लिए उन्नतिकारक रहने वाला है. आपके दैनिक कामकाज यथावत चलते रहेंगे. परिजनों के सहयोग से रुके हुए कार्य हल होंगे. आर्थिक सहयोग मिलना भी संभव है. करियर में कोई अच्छा परिवर्तन भी हो सकता है. सामाजिक व राजनीति के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन भी उप्लब्धिकारक रह सकता है.
मिथुन राशि-आज का दिन भी आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. आपके दैनिक कामकाज यथावत चलते रहेंगे. नौकरी व्यवसाय संबंधी योजनायें हल होंगी. कामकाज के संदर्भ में लाभकारी यात्रा का योग बन रहा है. सहकर्मियों के माध्यम से महत्वपूर्ण कार्य हल होंगे. आज आपका मनोबल काफी अच्छा रहेगा. महत्वपूर्ण कार्यों को सही दिशा देने में आप पूर्ण रूप से कामयाब होंगे.
कर्क राशि-आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. नौकरी व्यवसाय में कुछ अच्छी व उन्नतिकारक संभावनाएं आपके लिए बन सकती हैं. लेकिन अति उत्साह व जल्दबाजी में कोई कदम न उठाएं. आगे बढ़ने से पहले सोच-विचार अवश्य करें. घर व कार्यस्थल में विवाद से दूर रहने का प्रयास करें. भावनाओं पर भी नियंत्रण रखना होगा.
सिंह राशि-आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. करियर में उन्नति व प्रगतिकारक अवसर हासिल होंगे. आज आपका आत्मबल काफ़ी अच्छा रहने वाला है. मन-मस्तिष्क में सृजनात्मक विचारों की प्रधानता रहेगी. मान-सम्मान में इजाफा होगा. कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए उपलब्धि कारक रहने वाला है.
कन्या राशि-आज का दिन भी आपके लिए मिश्रित फल देने वाला रहेगा. दैनिक कामकाज गत दिनों की भांति चलते रहेंगे. प्रस्तावित व जरूरी कार्य भागदौड़ के बाद बनने शुरू होंगे. करियर संबंधी कोई योजना हो तो, उसमें प्रगति के आसार दिखने शुरू होंगे. लेकिन आर्थिक लेनदेन व धन निवेश में बहुत सावधानी की जरूरत है.
तुला राशि-आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. दैनिक कामकाज पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. लाभ के साधनों में वृद्धि की अच्छी संभावना बन रही है. आपके रुके हुए पैसों की वापसी भी संभव है. स्थान परिवर्तन की संभावना भी बन सकती है. मित्र पक्ष व निजी परिजनों से सहयोग मिलेगा. आपकी कोई महत्वकांक्षा पूरी हो सकती है.
वृश्चिक राशि-आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. हालांकि व्यवसाय में कुछ उतार-चढ़ाव भी संभव है. नौकरी वर्ग से जुड़े लोगों के लिए दिन काफी अच्छा है. आवश्यकता अनुसार अधिकारियों व सहकर्मियों से भरपूर सहयोग मिलेगा. साक्षात्कार व प्रतियोगी परीक्षा के लिए आज का दिन काफी अच्छा है.
धनु राशि-आज का दिन भी आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आपके कार्यों में निरंतर सुधार की स्थिति बनी रहेगी. भाग्य का भी साथ मिलेगा. अधूरे व रुके कार्य हल होंगे. अधिकारियों से सहानुभूति मिलेगी. विदेश संबंधी योजनाओं में सफलता मिलेगी. अधूरी शिक्षा को पूरी करने का विचार बनेगा. परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा.
मकर राशि-आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. आपके स्थाई कामकाज गत दिनों की भांति चलते रहेंगे. आपके कुछ बिगड़े काम हल हो सकते हैं. आप मेहनत में कोई कमी नही छोड़ेंगे. बहुत दिनों से रुका हुआ पैसा वापस आ सकता है. हालांकि अनावश्यक धन खर्च भी संभव है.
कुम्भ राशि-आज का दिन आपके लिए पिछले दिनों की अपेक्षाकृत अनुकूल रहने वाला है. कामकाज से लेकर प्रस्तावित कार्यों में सुधार की स्थिति बनेगी. हालांकि कुछ व्यर्थ की समस्याओं से भी आपको जूझना पड़ सकता है. निजी परिजनों से मतभेद दूर होंगे. सुख संसाधनों में खर्च हो सकता है.
मीन राशि-आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. नौकरी व्यवसाय में उम्मीद के अनुसार शुभ परिणाम प्राप्त होंगे. आपके जरूरी कार्य हल होंगे. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. राजनीति से जुड़े लोगों को जनता से सहानुभूति मिलेगी. आपको सत्तासीन लोगों से सहयोग मिल सकता है. विद्यार्थियों के लिए आज का दिन विशेष शुभ रहने वाला है.