मेष राशि ARIES:आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. दैनिक कामकाज गत दिनों की भांति चलते रहेंगे. ऐसी संभावना है, कि आज आपका कोई विशेष कार्य हल हो सकता है. संतान की प्रगति से खुशी मिलेगी. विद्यार्थी वर्ग के लिए दिन अनुकूल रहने वाला है. घर में मांगलिक उत्सव संभव है. हालांकि, निजी परिजनों से मतभेद उभर सकते हैं. वाणी पर संयम रखने की जरूरत है. आपकी पिछली किसी समस्या का समाधन संभव है.
वृष राशि TAURUS: आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. आपके दैनिक कामकाज पूर्ववत चलते रहेंगे. नये व्यवसाय की स्थापना व स्थानांतरण आदि के लिए दिन अनुकूल है. करियर संबंधी भ्रमण पर जाने का योग बन रहा है. आर्थिक कमी के कारण रुके कार्य बनने शुरू होंगे. प्रतिद्वंदी परास्त होंगे.
मिथुन राशि GEMINI: आपके लिए आज का दिन सामान्य शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य गत दिनों की भांति चलते रहेंगे. हालांकि थोड़ी बहुत भागदौड़ संभव है. यद्यपि करियर में कुछ उन्नतिकारक अवसर भी आपको मिल सकते हैं. यदि आप भूमि-वाहन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज कुछ अच्छे प्रस्ताव आपको मिल सकते हैं.
कर्क राशि CANCER: आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य यथावत चलते रहेंगे. घर में धार्मिक या मांगलिक उत्सव संभव है. सुख संसाधनों में वृद्धि होगी. आपके जरूरी कार्य हल होंगे. लेकिन आपको दिन की कार्य सूची निश्चित कर लेनी चाहिए. अन्यथा व्यर्थ के कामों में समय जाया हो सकता है. घरेलू उपयोग के सामान की खरीददारी संभव है. जमीन, वाहन का क्रय-विक्रय भी संभव है.
सिंह राशि LEO: आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. आपके दैनिक कामकाज पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. करियर से जुड़ी अपेक्षाएं पूरी होंगी. करियर में कुछ उन्नतिकारक संभावनाएं भी बन सकती हैं. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आज आप कोई ऐसा निर्णय ले सकते हैं, जो भविष्य के लिए कारगर सिद्ध होने वाला है.
कन्या राशि VIRGO:आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. नौकरी-व्यवसाय में उन्नति व प्रगतिकारक अवसर हासिल हो सकते हैं. लाभ के साधनों में सुधार होगा. पूंजी निवेश भी संभव है. रुके हुए कार्य सुधरने शुरू होंगे. रोजगार संबंधी योजनाएं सफल होंगी. पैतृक संबंधी विवाद सुलझ सकते हैं.