उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज का राशिफल एक क्लिक में जानिए, तुला राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी - hindi horoscope

आज 23 दिसंबर है. कई लोग उत्सुक होंगे कि आज का दिन उनके लिए कैसा रहने वाला है. ऐसे में आचार्य पंकज पैन्यूली से जानते हैं कि आज आपके सितारे क्या कहते हैं? आपके लिए आज क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन कौन सी सावधानियां बरतनी होंगी?

Todays horoscope
आज का राशिफल

By

Published : Dec 23, 2022, 9:02 AM IST

ऋषिकेश: आपके लिए आज का दिन कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन. आइए जानते हैं आचार्य पंकज पैन्यूली (Acharya Pankaj Panyuli) से आपके ग्रहों की चाल.

मेष राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. दैनिक कामकाज़ संतोषजनक ढंग से संपन्न होते रहेंगे. प्रस्तावित कार्य उम्मीद के अनुसार प्रगति में रहेंगे. भाग्य की अनुकूलता के कारण आपका कोई विशेष कार्य हल हो सकता है. यदि आप विदेश गमन हेतु प्रयासरत हैं, तो आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. घर में मांगलिक कार्य की संभावना बनेगी. लेक़िन आज आपको मौखिक वाद-विवाद से यथा संभव बचने का प्रयास करना चाहिए.

वृष राशि-आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. दैनिक कामकाज पूर्ववत चलते रहेंगे. करियर में कुछ नया करने व बदलाव की इच्छा रखने वालों को प्रगति मिल सकती है. हालांकि जोखिम वाले कार्यों में भाग्य आजमाना उचित न होगा. लाभ के साधन यथावत बने रहेंगे. धन ख़र्च भी संभव है. कामकाज के सिलसिले में छोटी यात्रा हो सकती है. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.

मिथुन राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. करियर में उन्नति व प्रगतिकारक अवसर हासिल होंगे. लाभ के साधनों में सुधार की संभावनाएं बन रही हैं. जमीन-ज़ायदाद की ख़रीद-बिक्री संभव है. परिजनों की सहायता से आपके कार्य सिद्ध हो सकते हैं. दाम्पत्य जीवन में चल रहे मतभेद दूर होंगे.

कर्क राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. करियर से जुड़े कार्यों में आशानुकूल प्रगति होगी. प्रस्तावित व रुके कार्य प्रगति में रहेंगे. रोज़गार संबंधी योजनायें हल होंगी. आज आपकी समस्याओं का समाधान संभव है.

सिंह राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. दैनिक कामकाज यथावत चलते रहेंगे. करियर संबंधी समस्याओं का समाधान संभव है. प्रतिष्ठित लोगों से आप संपर्क स्थापित कर सकते हैं. रुके हुए कार्य प्रगति में रहेंगे. यद्यपि मानसिक अस्थिरता भी रह सकती है. अति आत्मविश्वास में कोई भी निर्णय लेने से बचना होगा.

कन्या राशि-आज का दिन भी आपके लिए शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. नौकरी-व्यवसाय से आशानुकूल परिणाम प्राप्त होंगे. स्वरोज़गार की स्थापना की दिशा में किये जाने वाले प्रयास सफल होंगे. आय के साधनों में वृद्धि होगी. हालांकि बेवजह के कार्यों से जुड़कर आपका समय जाया हो सकता है.

तुला राशि- आपके लिए आज का दिन सामान्य शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य यथावत चलते रहेंगे. प्रस्तावित कार्य प्रगति में रहेंगे. यदि आप करियर संबंधी किसी योजना पर काम कर रहे हैं, तो उसमें उम्मीद के अनुसार परिणाम प्राप्त होंगे. आज आपका आत्मविश्वास बहुत अच्छा रहेगा व कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी आप ले सकते हैं. महत्वपूर्ण लोगों से भी आपके व्यावसायिक संबंध स्थापित हो सकते हैं.

वृश्चिक राशि-आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य यथावत चलते रहेंगे. करियर में आपको उन्नति व प्रगतिकारक अवसर हासिल होंगे. यदि आप रोज़गार परक किसी योजना पर काम कर रहे हैं, तो उम्मीद के अनुसार परिणाम प्राप्त होंगे. लाभ के साधनों में सुधार होगा. पारिवारिक पृष्ठभूमि का लाभ आपको मिल सकता है.

धनु राशि- आज का दिन आपके लिए काफ़ी शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य संतोषजनक ढंग से संपन्न होंगे. करियर में उन्नति व प्रगतिकारक अवसर हासिल होंगे. नवीन रोज़गार से जुड़ने के अवसर हासिल होंगे. घर और कार्यस्थल में खुशी का माहौल बना रहेगा. मान-प्रतिष्ठा में इज़ाफ़ा होगा.

मकर राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. पहले से चले आ रहे संघर्षों में कमी आयेगी. करियर में उन्नतिकारक अवसर हासिल हो सकते हैं. लेक़िन धन खर्च की संभावना बन सकती है. यद्यपि जमीन-वाहन की ख़रीदारी संभव है. किसी तीर्थस्थल में जाने का आप विचार बना सकते हैं.

कुम्भ राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य संतोषजनक ढंग से संपन्न होंगे. लाभ के साधनों में सुधार होगा. रुके हुए पैसों की वापसी संभव है. प्रतिष्ठित लोगों के सहयोग से आपके कार्य बनेंगे. उच्चशिक्षा के संदर्भ में आपके लिए कोई अच्छ रास्ता बन सकता है.

मीन राशि- आज का दिन आपके लिए काफ़ी शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य संतोषजनक ढंग से संपन्न होंगे. करियर में उन्नति कारक अवसर हासिल होंगे. प्रस्तावित कार्यों में प्रगति होगी. पदोन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. धन व संसाधनों की कमी के कारण रुके हुए कार्य बनने शुरू होंगे. कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए उपलब्धिकारक रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details