ऋषिकेश: आपके लिए आज का दिन कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन. आइए जानते हैं आचार्य पंकज पैन्यूली (Acharya Pankaj Panyuli) से आपके ग्रहों की चाल.
मेष राशि: आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य यथावत चलते रहेंगे. नौकरी वर्ग से जुड़े लोगों को अधिकारी वर्ग का सहयोग मिल सकता है. आज आप शारीरिक और मानसिक रूप से काफी ऊर्जावान और सकारात्मक सोच विचार के साथ दिन की शुरुआत करने वाले हैं. निकटस्थ बंधुजनों के चल रहे मतभेद दूर होंगे. लेकिन वाणी में कठोरता, क्रोध की अधिकता व धन के अपव्यय की संभावना बन सकती है.
वृष राशिःआज का दिन आपके लिए मिश्रित फल देने वाला रहेगा. नौकरी व्यवसाय में थोड़ी बहुत कठिनाई व उतार चढ़ाव की स्थिति तो बन सकती है, लेकिन हालात बहुत जल्दी सामान्य हो जाएंगे. प्रस्तावित कार्यों में अपेक्षित प्रगति होगी. आज आपका आत्मविश्वास अच्छा रहेगा और कामकाज के प्रति पूर्ण समर्पण बना रहेगा. लेकिन पैसों के लेनदेन व किसी भी प्रकार की कागजी कार्रवाई में सावधानी की आवश्यकता है. अर्थात किसी भी व्यक्ति पर ज्यादा भरोसा न करें. रोजगार पाने के लिए संघर्षरत लोगों को आज सफलता मिल सकती है.
मिथुन राशिःआज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. आपके दैनिक कामकाज में पूर्व दिनों की भांति सुधार की स्थिति बनी रहेगी. आर्थिक साधनों में भी वृद्धि की संभावना बन रही है. प्रस्तावित कार्यों में प्रगति होगी. यदि आप करियर में कुछ बदलाव करना चाहते हैं, तो आज अच्छी संभावनाएं बन सकती हैं.
कर्क राशिःआज का दिन आपके लिए मिश्रित फल देने वाला रहेगा. कामकाज को लेकर अनावश्यक संघर्ष से जूझना पड़ सकता है. जमीन, मकान संबंधी समस्याओं को गंभीरता से सुलझाने का प्रयास करें. विवाद होने की स्थिति में विवाद को हर प्रकार से रोकने की कोशिश करें. लेकिन नौकरी व्यवसाय से जुड़े लोगों को संघर्षों के बावजूद भी उन्नति के अवसर मिल सकते हैं. जो लोग नौकरी पाने के लिए प्रयासरत हैं उन्हें भी सफलता मिल सकती है.
सिंह राशिःआज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. आपके स्थाई कामकाज तो यथावत चलते रहेंगे. लेकिन व्यर्थ के कार्यों में भी आप उलझ सकते हैं. यदि आप साझेदारी वाले काम से जुड़े व्यक्ति हैं, तो आज पार्टनर के साथ सकारात्मक संवाद स्थापित करें. यदि आप किसी छोटी-बड़ी योजना पर काम कर रहे हैं, तो उसकी सफलता के बारे में धैर्य बनाये रखें. अन्यथा आप उद्देश्य से भटक भी सकते हैं.