ऋषिकेश: आपके लिए आज का दिन कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन. आइए जानते हैं आचार्य पंकज पैन्यूली (Acharya Pankaj Panyuli) से आपके ग्रहों की चाल.
मेष राशि ARIES: आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य गत दिनों की भांति चलते रहेंगे. हालांकि थोड़ा बहुत संघर्ष भी संभव है. लेकिन कामकाज बाधित नहीं होंगे. विदेश संबंधी योजनाओं में सफलता की अच्छी संभावना बन रही है. यदि आप व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति हैं, तो आज आपको कार्य संबंधी कुछ अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है. लेकिन भावनाओं पर पर नियंत्रण रखने की जरूरत रह सकती है. जमीन-वाहन संबंधी योजनाएं सफल होंगी.
आज का राशिफल एक क्लिक में जानिए. वृष राशि TAURUS: आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य संतोषजनक ढंग से चलते रहेंगे. कामकाज से जुड़ी या अन्य किसी कार्य योजना की शुरुआत के लिए आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा है. नौकरी-व्यवसाय से संबंधित किए जाने वाले प्रयासों में सफलता मिलेगी. आर्थिक निवेश के प्रस्ताव भी आज मिल सकते हैं. आज आपका आत्मविश्वास अच्छा रहेगा. आप कुछ ऐसे निर्णय भी ले सकते हैं, जिनके दूरगामी परिणाम आपके हित में होंगे.
मिथुन राशि GEMINI:आपके लिए आज का दिन सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर संबंधी कार्य यथावत चलते रहेंगे. यदि शासन-प्रशासन स्तर पर आपके कोई काम रुके हुए हैं, तो आज सकारात्मक पहल करें. परिणाम आपके अनुकूल होंगे. व्यावसायिक गतिविधियों को विस्तार देने की योजनाएं सफल होंगी. आपके व्यवहार व सौम्य वाणी के कारण आपके कार्य हल होंगे. पारिवारिक पृष्ठभूमि के कारण आपको प्रतिष्ठा मिल सकती है.
कर्क राशि CANCER:आज का दिन आपके लिए काफ़ी अच्छा रहने वाला है. करियर में उन्नति और प्रगति के अवसर हासिल होंगे. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में सुधार होगा. आपके जरूरी व रुके कार्य हल होंगे. आज आपकी कल्पना शक्ति बहुत अच्छी रह सकती है. अतः यदि आप रचनात्मक कार्यों से जुड़े व्यक्ति हैं, तो आज का दिन आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है. कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहने वाला है.
सिंह राशि LEO: आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. यदि आप विदेश संबंधी योजना पर काम कर रहे हैं, तो आज विशेष प्रगति मिलने की संभावना बन रही है. लाभ के साधनों में वृद्धि होगी. प्रतिष्ठित लोगों के सहयोग से आपके कार्य हल होंगे. आपका मनोबल काफी अच्छा रहेगा. हालांकि धन खर्च भी हो सकता है.
कन्या राशि VIRGO: आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य संतोषजनक ढंग से व्यतीत होंगे. कामकाज में कुछ अच्छी संभावनाएं भी बनेंगी, तो उतार चढ़ाव की स्थितियां भी उत्पन्न होंगी. जरूरी व रुके कार्य हल होंगे. परिचितों व मित्रजनों से अपेक्षित सहयोग मिलेगा. लेकिन मानसिक संकल्प-विकल्प और स्वभाव में जल्दी-जल्दी परिवर्तन संभव है.
तुला राशि LIBRA: आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्यों में प्रगति होगी. कामकाज से जुड़ी योजनाएं फलीभूत होंगी. नए व्यवसाय की स्थापना व नई नौकरी के लिए किए जाने वाले प्रयास हल होंगे. अधिकारी वर्ग से सहयोग मिलेगा. किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति से सहयोग मिलना भी संभव है. अर्थपरक यात्रा पर भी आप जा सकते हैं. कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए प्रगतिकारक रहने वाला है.
वृश्चिक राशि SCORPIO: पिछले दिनों की अपेक्षा आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य यथावत चलते रहेंगे. थोड़े बहुत उतार-चढ़ाव के बाद नौकरी-व्यवसाय में उन्नति के योग बनेंगे. आप स्वयं भी मेहनत करने में कमी नहीं छोड़ेंगे. परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा. कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है.
धनु राशि SAGITTARIUS: आज का दिन आपके लिए पिछले दिनों के अनुपात में थोड़ा संघर्ष कारक रह सकता है. दैनिक कामकाज यथावत चलते रहेंगे. हालांकि थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव की स्थिति भी रह सकती है. खासकर यदि आज आपको कोई नवीन कार्य शुरू करना हो तो, बहुत सोच-विचार के साथ आगे बढ़ें. यद्यपि प्रस्तावित कार्य हल हो सकते हैं. यदि आप शोध संबंधी व रचनात्मक कार्यों से जुड़े व्यक्ति हैं, तो आपके लिए आज का दिन बहुत उपयोगी रह सकता है.
मकर राशि CAPRICORN: आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्यों में प्रगति होगी. लेकिन आपको अनुशासन में रहने व काम के प्रति पूर्ण समर्पित रहने की जरूरत है. हालांकि यदि आप पहले से किसी कार्य योजना पर काम कर रहे हैं, तो उसमें जल्दी सफलता मिलने की संभावना बन रही है.
कुंभ राशि AQUARIUS: आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्यों में सुधार की संभावनाएं बनेंगी. आपके रुके हुए कार्य भी हल हो सकते हैं. लेकिन आलस की अधिकता रह सकती है. थोड़ा बहुत मानसिक तनाव संभव है. उपाय-शनि स्तोत्र का पाठ करें.
मीन राशि PISCES:आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर संबंधी कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. सोच-विचारों में सकारात्मकता बनी रहेगी. थोड़े-बहुत संघर्षों से भी आपको जूझना पड़ सकता है. लेकिन कामकाज संबंधी कार्य पूरे अवश्य होंगे. लाभ के साधन यथावत बने रहेंगे, लेकिन धन खर्च अधिक हो सकता है. दिन की अनुकूलता के लिए भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करें.