ऋषिकेश:आपके लिए आज का दिन कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन. आइए जानते हैं आचार्य पंकज पैन्यूली (Acharya Pankaj Panuli) से आपके ग्रहों की चाल...
मेष राशि (Aries): आज का दिन आपके लिए थोड़ा संघर्षकारक हो सकता है. हालांकि, आप सकारात्मक सोच-विचार के साथ दिन की शुरुआत करेंगे. कामकाज के प्रति आपका समर्पण भी पूरा रहेगा. पारिवारिक विवाद व वाहन संबंधी कुछ समस्या भी हो सकती है. आप उन समस्याओं अथवा चिंताओं के निराकरण हेतु गंभीरता पूर्वक विचार कर सकते हैं, जो समय अंतराल में आपके साथ घटित होती रहती है. किसी कारणवश मूल गांव के प्रति भी आपका झुकाव आज बन सकता है.
वृष राशि (Taurus):आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. आज आपके द्वारा कामकाज को लेकर जो भी प्रयास किए जाएंगे, उनके परिणाम आपके अनुकूल होंगे. पैसों संबंधी कोई मामले उलझे हुए हैं, या कहीं आपका पैसा रुका हुआ है, तो आज वापसी की अच्छी संभावना बन रही है. टीम लीडर के तौर पर काम करने वालों को आज सहकर्मियों से बहुत ही अच्छा सहयोग मिल सकता है. महत्वपूर्ण लोगों से भी आपके संबंध स्थापित हो सकते हैं.
मिथुन राशि (Gemini):आज का दिन आपके लिए काफी अनुकूल रहने वाला है. नौकरी व्यवसाय से जुडे लोगों को को आज उन्नती और प्रगतिकारक मौके मिल सकते हैं. रोजगार से जुड़ने के मौके भी आपको हासिल हो सकते हैं. आज आप पूंजी का निवेश भी कर सकते हैं अथवा आपके बैंक बैलेंस में इजाफा हो सकता है. आसपास या कार्यस्थल में आपको नई पहचान भी आज मिल सकती है.
कर्क राशि (Cancer):आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. आज आपके मन मस्तिष्क में क्रिएटिव विचारों का प्रदान रहने वाला है. आज के आत्म अवलोकन से आप किसी गलत आदत से छुटकारा पा सकते हैं. रुके हुए काम आपके आगे बढ़ सकते हैं. विदेश यात्रा को लेकर आपके काम बन सकते हैं. लेकिन कार्यस्थल में आज भी विवाद होने की संभावना बन रही है.
सिंह राशि (Leo):आज का दिन आपके लिए संघर्षकारक रह सकता है. क्रोध के कारण आप किसी विवाद में उलझ सकते हैं. अति महत्वकांक्षी होना भी आपके लिए हानिकारक हो सकता है. कहीं धन निवेश का विचार बन रहा हो, तो आज विचार टाल देना उचित रहेगा. यदि आप योग, आयुर्वेद और शोध संबंधी कार्यों से जुड़े व्यक्ति हैं तो आज आपके करियर में उछाल आ सकता है.
कन्या राशि (Virgo):आज का दिन आपके लिए शुभ है. आपके रुके हुए कार्य सुधरने शुरू हो सकते हैं. आपका पैसा कहीं रुका हुआ है तो आज वापसी के लिए प्रयास तेज करें. जीवनसाथी की ओर से आपको खुशी मिल सकती है. यदि आप अविवाहित हैं, तो आज आपको आपसे बड़े ओहदे वाले लड़के/लड़की का रिश्ता मिल सकता है. आपको रोजगार से जुड़ने के भी अच्छे अवसर आज मिलने वाले हैं.
तुला राशि (Libra):आज का दिन आपके लिए उपलब्धि कारक रहने वाला है. आपके रुके हुए कार्य सफलता की ओर आगे बढ़ने शुरू होंगे. विवाद अथवा अदालत संबंधी यदि कोई मामले हैं तो आज काफी हद तक उनका निपटारा हो सकता है. लोन लेने संबंधी लंबित मामले भी आज सुलझ सकते हैं.
वृश्चिक राशि (Scorpio): आज का दिन आपके लिए मिश्रित फल देने वाला है. आपके दैनिक कार्य तो प्रभावित नहीं होंगे. लेकिन जल्दबाजी में आप कोई गलत निर्णय ले सकते हैं. बच्चों की तरफ से आपको चिंता रह सकती है. विद्यार्थियों के लिए आज का दिन शुभ है. खासकर उच्चशिक्षा में प्रवेश पाने वाले छात्रों को आज उपलब्धि मिल सकती है. यदि आप उपदेशक या सलाहकार की भूमिका से जुड़े व्यक्ति हैं, तो आज आपको कोई विशेष उपलब्धि मिल सकती है.
धनु राशि (Sagittarius): आज का दिन आपके लिए संघर्षकारक रह सकता है. आपके दैनिक कार्यों में आंशिक व्यवधान उत्पन्न हो सकता है. आज आप जमीन, मकान, वाहन आदि को खरिदने व बेचने के मामले में जोखिम पूर्ण कदम उठा सकते हैं, जो उचित ना होगा. परिवारी जनों के प्रति अथवा किसी खास निजि परिजन के प्रति आपका अत्यधिक झुकाव भी आज हो सकता है.
मकर राशि (Capricorn): आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. आपके प्रस्तावित कार्य अपेक्षा के अनुसार सफलता की ओर आगे बढ़ेंगे. आपके पुराने संबंधों का आज आपको भरपूर फायदा होगा. आज आप किसी लाभप्रद यात्रा पर भी आ सकते हैं. अधीनस्थ कर्मचारियों से आपको सहयोग मिलेगा.
कुंभ राशि (Aquarius): आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. नौकरी व्यवसाय में आपको उन्नति और प्रगतिकारक अवसर प्राप्त होंगे. रोजगार पाने के लिए संघर्षरत युवाओं को आज अच्छे मौके मिल सकते हैं.
मीन राशि (Pisces): आज का दिन आपके लिए काफी शुभ है. आज आपका बौद्धिक चिंतन काफी ऊंचा और सर्जनात्मक रहने वाला है. आप अपनी क्षमताओं और योग्यता का आज भरपूर लाभ उठा सकते हैं. नौकरी में आपकी पदोन्नति और व्यवसाय में उन्नति संभव है. आज आपका रुझान, ध्यान, मंत्र, जप व धार्मिक गतिविधियों में अधिक रह सकता है. यदि आप अधिकारी वर्ग से हैं, तो आज आपको सरकार से कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. विद्यार्थियों के लिए आज का दिन काफी अच्छा है. कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है.