उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज का राशिफलः इस राशि के लोग जपें ये मंत्र, इन्हें रहना होगा सावधान

आज 17 जुलाई है. कई लोग उत्सुक होंगे कि आज का दिन उनके लिए कैसा रहने वाला है. ऐसे में आचार्य पंकज पैन्यूली से जानते हैं कि आज 17 जुलाई को आपके सितारे क्या कहते हैं? आपके लिए आज क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी होंगी?

hindi me rashifal 17 july
आज का राशिफल

By

Published : Jul 17, 2022, 10:14 AM IST

Updated : Jul 17, 2022, 11:13 AM IST

ऋषिकेश:आपके लिए आज का दिन कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन. आइए जानते हैं आचार्य पंकज पैन्यूली (Acharya Pankaj Panuli) से आपके ग्रहों की चाल...

मेष राशि (Aries):आज का दिन आपके लिए काफी अनुकूल रहने वाला है. यदि आप आय के साधनों को विस्तार देने के लिए प्रयासरत हैं तो आज आपको सफलता मिल सकती है. बडे़ स्तर के अधिकारियों से या किसी संस्था से भी आपको सहयोग मिल सकता है. आप जिस भी कार्य क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उसमें आपको कोई उपलब्धि आपको हो सकती है.

वृष राशि (Taurus):आपके लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है. खासकर नौकरी व्यवसाय में आपको उन्नति और प्रगतिकारक मौके मिल सकते हैं. आज आप अधिकारी वर्ग से अपने पक्ष में कोई काम करवाने में सफल हो सकते हैं. आपका आत्मविश्वास भी आज बहुत ऊंचा रहने वाला है. आप नौकरी के सिलसिले में आज घर से दूर जा सकते हैं.

आज का राशिफल.

मिथुन राशि (Gemini):आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. आज आपको आपके कार्य क्षेत्र में आपके अनुभवों का फायदा मिल सकता है. करियर में कुछ अच्छे प्रस्ताव भी मिल सकते हैं, लेकिन आर्थिक मामलों में आज भी आपको सावधानी बरतने की जरूरत है. यदि आप लेखन, सलाहकार व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति हैं तो प्रस्तुतिकरण सोच-समझकर ही करें.

कर्क राशि (Cancer):आज का दिन आपके लिए थोड़ा संघर्षकारक रह सकता है. आपका मनोबल आज काफी कमजोर रह सकता है. नकारात्मक विचारों के कारण भी आप असहज महसूस कर सकते हैं. आज आपको कर्ज लेने व उधार देने से बचना चाहिए. किसी बेमेल प्रेम-प्रसंग में भी आप उलझ सकते हैं.

सिंह राशि (Leo):आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आज आप साझेदारी में व्यवसायिक गतिविधि शुरू कर सकते हैं. स्थापित व्यपारियों को बड़ा बिजनेस मिल सकता है. नौकरी में भी आपको उन्नतिकारक अवसर मिल सकते हैं. रोजगार पाने के लिए संघर्षरत युवाओं को आज रोजगार से जुड़ने के अवसर मिल सकते हैं. घूमने फिरने में भी आपकी रुचि रह सकती है.

कन्या राशि (Virgo):आज का दिन आपके उपलब्धि कारक रह सकता है. खासकर यदि आप किसी योजना पर काम कर रहे हैं तो आज आपको सफलता मिल सकती है. लोन/ऋण लेने संबंधी रुकावटें भी आज दूर हो सकती है. ट्रेडिंग मार्केट से जुड़े लोगों को भी आज फायदा हो सकता है. यदि आप किसी रोग से पीड़ित चले आ रहे हैं तो आज आपको रोग से निजात मिल सकती है.

तुला राशि (Libra):आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. आज आपके व्यवहार में सरलता और बुद्धि में प्रखरता रह सकती है. यदि आप बड़े अधिकारी के रूप में सरकारी तंत्र से जुड़े व्यक्ति हैं तो आज आपके कार्य की सराहना हो सकती है. आप किसी रचनात्मक कार्य से जुड़े व्यक्ति हैं तो आपको विशेष उपलब्धि मिल सकती है. आज आप प्रेमी अथवा प्रेमिका को प्रपोज कर सकते हैं. यदि पहले से आपका प्रेम प्रसंग चल रहा है तो आज आप वैवाहिक संबंध जोड़ने के बारे में अंतिम निर्णय ले सकते हैं.

वृश्चिक राशि (Scorpio):आज का दिन आपके लिए थोड़ा संघर्षकारक रह सकता है. आप दैनिक काम काज को लेकर परेशान रह सकते हैं. अपने घर या कार्यस्थल के आसपास के माहौल के कारण भी आप परेशान रह सकते हैं. पारिवारिक विवाद होने की भी संभावना बन रही है. मानसिक अस्थिरता व इमोशन/भावनात्मक कमजोरी के कारण भी आप असहज महसूस कर सकते हैं. पिता के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता रह सकती है. दिन को अनुकूल बनाने के लिए ॐ नमः शिवाय मंत्र का जप करते रहें.

धनु राशि (Sagittarius):आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आज आपका आत्मविश्वास काफी अच्छा रहेगा. आपके रुके हुए काम सुधरने शुरू होंगे. आज आपकी संवाद शैली बहुत अच्छी रहेगी. अपनी बात दूसरों तक पंहुचाने में आप कामयाब होंगे. खेल जगत से जुड़े लोगों के लिए तो आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है.

मकर राशि (Capricorn): आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. आज आप धन/पैसों के मामले में काफी गंभीर रह सकते हैं. बच्चों की शिक्षा-दीक्षा हेतु आप पैसों का निवेश कर सकते हैं. आपको पूर्वजों के कारण सामाजिक प्रतिष्ठा भी आज मिल सकती है. परिवार के साथ आप घूमने फिरने का भी मन बना सकते हैं.

कुंभ राशि (Aquarius):आपके लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है. आपके महत्वपूर्ण कार्य आज सुधर सकते हैं. नौकरी में उन्नति और व्यपार में आपको तरक्की हासिल होगी. यश, प्रसिद्धि भी आज आपको मिल सकती है. कुल मिलाकर आज का दिन आपके उन्नति व सफलताकारक रहेगा.

मीन राशि (Pisces):आज का दिन आपके लिए संघर्षकारक रह सकता है. आज आपको दैनिक कार्यों पर ध्यान देने की जरूरत है. कुछ नया करने की कोशिश में बाधा आ सकती है. स्वास्थ्य संबंधी कारणों से भी आप परेशान रह सकते हैं. धन अपव्यय की भी संभावना बन रही है. आज आप नौकरी के सिलसिले में घर से दूर जा सकते हैं. अतः दिन को अनुकूल बनाने के लिए सफेद वस्त्र व चावल का दान करें.

Last Updated : Jul 17, 2022, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details