ऋषिकेश: आपके लिए आज का दिन कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन. आइए जानते हैं आचार्य पंकज पैन्यूली (Acharya Pankaj Panyuli) से आपके ग्रहों की चाल...
मेष राशि- आज का दिन आपके लिए मिश्रित फल देने वाला रहेगा. आपके दैनिक कामकाज यथावत प्रगति की ओर अग्रसर रहेंगे. करियर में कुछ अच्छे प्रस्ताव भी आपको मिलने की संभावना बन रही है. कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान मिलने की संभावना बन रही है. आप स्वयं भी काफी ऊर्जावान और सोच विचार से रचनात्मक रहेंगे. जमीन, वाहन संबंधी योजनायें भी सफल होंगी. लेकिन निर्णय लेने में गलती व क्रोध की अधिकता के कारण आप बनते हुए कार्यों को बिगाड़ भी सकते हैं.
वृष राशि-आज का दिन भी आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य यथावत चलते रहेंगे. लेकिन अनावश्यक भ्रमण हो सकता है. आप किसी ऐसी गतिविधि से भी जुड़ सकते हैं, जिससे समय का दुरुपयोग और धन का अपव्यय हो सकता है. हालांकि यदि आप देश से बाहर जाने व दूरस्थ स्थलों से व्यापारिक गतिविधियों से जुड़े व्यक्ति हैं, तो आपको लाभ हो सकता है. आपके द्वारा प्रस्तावित कार्यों अथवा रोजगार संबंधी योजनाओं में आज भी प्रगति होगी. अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ आज तालमेल व उचित संवाद बनाये रखें.
मिथुन राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर संबंधी कार्य यथावत चलते रहेंगे. नौकरी व्यवसाय में स्थान परिवर्तन, कार्य में विस्तार व नई तकनीक से जुड़ने आदि की आज भी अच्छी संभावना बन रही है. कार्यक्षेत्र से जुड़े लोगों का सहयोग मिलेगा. रुके हुए पैसों की वापसी की अच्छी संभावना बन रही है. विवाह संबंधी रुकावटें दूर होंगी. शिक्षा संबंधी योजनाओं में सफलता मिलेगी. कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए उन्नतिकारक रहने वाला है.
कर्क राशि- आज का दिन आपके काफी अच्छा रहने वाला है. नौकरी व्यवसाय में कुछ अच्छी व उन्नतिकारक संभावनायें बन रही हैं. यदि आप करियर संबंधी किसी समस्या से जूझ रहे हैं, तो समाधन का प्रयास करें, परिणाम आपके अनुकूल होंगे. आपके महत्वपूर्ण कार्य भी हल हो सकते हैं. लेकिन अति आत्मविश्वास व अहंकारी प्रवृत्ति के कारण आप हानि भी उठा सकते हैं.
सिंह राशि-आपके लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है. नौकरी व्यवसाय से जुड़े कार्यों में अपेक्षित प्रगति व धन लाभ होगा. भाग्य की अनुकूलता के कारण आपके कुछ महत्वपूर्ण कार्य हल हो सकते हैं. यदि आप प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहते हैं, तो आज आपको अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं. रुकी हुई शिक्षा को पूरी करने के बारे में आप निर्णय ले सकते हैं. नौकरी व्यवसाय के सिलसिले में आप घर से दूर अथवा देश से बाहर जा सकते हैं.
कन्या राशि-आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर संबंधी कार्य यथावत चलते रहेंगे. कामकाज में थोड़ा बहुत उतार चढ़ाव की स्थिति रह सकती है. यदि आप धैर्य से कम लेंगे तो विपरीत परिस्थितियों को आप अपने पक्ष में करने में सफल होंगे. पैसों के लेनदेन में सावधानी बरतने की आवश्यकता है. हालांकि आपका रुका हुआ पैसा वापस आ सकता है.