ऋषिकेश:आपके लिए आज का दिन कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन. आइए जानते हैं आचार्य पंकज पैन्यूली (Acharya Pankaj Panyuli) से आपके ग्रहों की चाल...
मेष राशि (Aries):आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर संबंधी मामले आपके यथावत चलते रहेंगे. आज आप शारीरिक और मानसिक तौर पर काफी सक्रिय और सकारात्मक बने रहेंगे. यदि आप किसी क्रिएटिव कार्य से जुड़े व्यक्ति हैं तो आज का दिन आपके लिए उपलब्धि कारक रहने वाला है. सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए भी आज का दिन उपयोगी रह सकता है. आज आप परिवार के साथ किसी दूरस्थ पर्यटक स्थल पर जाने का मन बना सकते हैं. कुल मिलाकर आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है.
आचार्य पंकज पैन्यूली से जानिए आज का राशिफल वृष राशि (Taurus):आज का दिन आपके लिए काफी शुभ रहने वाला है. आपके स्थायी कामकाज यथावत चलते रहेंगे. यदि प्रस्तावित कार्यों को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं तो कार्य की प्रगति को लेकर अपेक्षित परिणाम मिलेंगे. धन संबंधी मामलों में सुधार की आज अच्छी संभावना दिख रही है. उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है. परिवार के श्रेष्ठ परिजनों के सहयोग से आपके कुछ महत्वपूर्ण कार्य हल हो सकते हैं.
मिथुन राशि (Gemini):आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. दैनिक कामकाज आज भी यथावत चलते रहेंगे. करियर संबंधित उलझे हुए और रुके हुए मामले सुधरते जाएंगे. खासकर जो लोग नवीन व्यवसाय व नौकरी आदि पाने के लिए प्रयत्नशील हैं, उन्हें कुछ अच्छे सुझाव व अच्छे संकेत मिलने शुरू होंगे. पारिवारिक मतभेद दूर होंगे. यदि आप अविवाहित हैं तो आज आपके मनोनुकूल रिश्ता आ सकता है.
कर्क राशि (Cancer): आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य यथावत चलते रहेंगे. कामकाज को लेकर थोड़ा व्यस्तता बढ़ सकती है. भाग्य की अनुकूलता के कारण कामकाज व प्रस्तावित कार्यों से संबंधित सभी अपेक्षाएं पूरी होंगी. शिक्षा व विदेश संबंधी कार्यों में भी प्रगति होगी, लेकिन जीवनसाथी के साथ नोकझोंक हो सकती है. अतः विवाद बढ़ने की स्थिति में संयम व शांति से काम लेना होगा.
सिंह राशि (Leo):आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. आपके दैनिक व प्रस्तावित काम यथावत चलते रहेंगे. करियर में कुछ उन्नति और प्रगतिकारक अवसर आज भी आपको हासिल होंगे, लेकिन क्रोध की अधिकता, अक्रामकता व फैसला लेने में जल्दबाजी रहने की संभावना भी बन रही है.
कन्या राशि (Virgo): आपके लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है. करियर संबंधी कार्यों में सुधार व प्रगति निरंतर बनी रहेगी. यदि आप प्रॉपर्टी संबंधी किसी समस्या में उलझे हुए हैं तो आज समाधान की पहल करें. परिणाम आपके अनुकूल आ सकते हैं. विवाह में आने वाली रुकावटें भी दूर हो सकती हैं.
तुला राशि (Libra):आज का दिन भी आपके लिए काफी शुभ रहने वाला है. करियर में अपेक्षित लाभ होगा. यदि आप नौकरी व्यवसाय से संबंधित किसी समस्या से जूझ रहे हैं तो उसमें स्थायी सुधार की संभावना बन रही है. पैसों की तंगी के कारण रुके हुए कार्य भी सुधरने शुरू हो सकते हैं. कुल मिलाकर आप जिस किसी भी संघर्ष से जूझ रहे हैं. उससे आपको काफी हद तक राहत मिलती हुई दिखाई दे सकती है.
वृश्चिक राशि (Scorpio):आपके लिए आज का दिन भी सामान्य शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य पूर्ववत चलते रहेंगे. आज आपके मन मस्तिष्क में बहुत सारे विचार और कल्पनाएं उत्पन्न होंगी. अतः सोच विचार को कंस्ट्रक्टिव दिशा में ले जाने का प्रयास करें. बच्चों की उच्च शिक्षा व विवाह आदि के निमित, धन निवेश के बारे में भी आप विचार बना सकते हैं.
धनु राशि (Sagittarius):आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. करियर संबंधी मामलों में आपको आशानुकूल परिणाम मिलेंगे. यदि आप रोजगार पाने के लिए किसी योजना पर काम कर रहे हैं तो उसमें आपको प्रगति दिखेगी. इसी प्रकार यदि आप प्रॉपर्टी में निवेश व वाहन खरीदने के बारे में विचाराधीन हैं तो आज आप अपना निर्णय पक्का कर कर सकते हैं.
मकर राशि (Capricorn):आज का दिन भी आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. आपके दैनिक कामकाज यथावत चलते रहेंगे. यदि आप रोजगार संबंधी किसी योजना पर काम कर रहे हैं तो आज उसमें अच्छी प्रगति हो सकती है. विवाह में आने वाली बाधाऐं भी दूर होंगी. आज आपका आत्मविश्वास भी काफी अच्छा रहेगा. करियर से जुड़े लोगों से आप अच्छे संबंध बनाने में कामयाब हो सकते हैं.
कुंभ राशि (Aquarius):आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. पिछले दिनों की अपेक्षा कामकाज को लेकर आज थोड़ा व्यस्तता तो बढ़ सकती है, लेकिन कामकाज में आज भी प्रगति बनी रहेगी. धन लाभ में वृद्धि होगी. मित्र पक्ष के सहयोग से कार्य हल होंगे. बड़े भाई की ओर से खुशी मिलेगी.
मीन राशि (Pisces):आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. करियर में उन्नति और प्रगति के अवसर हासिल होंगे. आज आपके मस्तिष्क में सृजनात्मक विचारों की प्रधानता रहेगी. फलस्वरूप आप कामकाज से लेकर अन्य गतिविधियों से संबंधित कुछ अच्छे निर्णय ले सकते हैं. प्रभावी रणनीति बनाने में कामयाब रह सकते हैं. आपको कोई अच्छी सूचना व किसी कीमती वस्तु की प्राप्ति भी हो सकती है.