ऋषिकेश: नव वर्ष 2023 की आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं. आज 1 जनवरी है और दिन रविवार है यानी साल 2023 का पहला दिन है. आपके लिए साल का पहला दिन कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन. आइए जानते हैं आचार्य पंकज पैन्यूली (Acharya Pankaj Panyuli) से आपके ग्रहों की चाल.
मेष राशि-आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. दैनिक कामकाज संतोषजनक ढंग से चलते रहेंगे. करियर में उन्नति व प्रगतिकारक कारक अवसर मिल सकते हैं. शारीरिक तौर पर आप ऊर्जावान व बौद्धिक तौर पर रचनात्मक रहने वाले हैं. आपके प्रस्तावित व जरूरी कार्य हल होंगे. लंबित कार्यों का निस्तारण भी संभव है.
वृष राशि-आज का दिन भी आपके लिए मिश्रित फल देने वाला रहेगा. दैनिक कार्य यथावत चलते रहेंगे. थोड़ी बहुत भगदौड़ तो रह सकती है, लेकिन आपके जरूरी कार्य नहीं रुकेंगे. यद्यपि बहुत आवश्यक न हो तो भ्रमण से परहेज करें. पैसों के लेनदेन में सावधानी की जरूरत है.
मिथुन राशि-आज का दिन आपके लिए उन्नतिकारक रहने वाला है. दैनिक कार्य संतोषजनक ढंग से चलते रहेंगे. करियर में आज भी आपके लिए कुछ उन्नतिकारक संभावनाएं बन सकती हैं. यदि आप किसी समस्या से जूझ रहे हैं, तो आज समाधान संभव है. लाभ के साधनों में सुधार होगा. शिक्षा संबंधी योजनाओं में सफलता मिलेगी. यदि आपने पहले कहीं निवेश किया है, तो आज उसका लाभ मिलना संभव है. कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है.
कर्क राशि-आज का दिन भी आपके काफी अच्छा रहने वाला है. दैनिक कार्यों से अपेक्षित संतोष व लाभ प्राप्त होगा. यदि आप करियर संबंधी किसी योजना पर काम कर रहे हैं, तो उसमें अपेक्षित परिणाम प्राप्त होंगे. अधिकारी वर्ग से सहयोग मिलेगा. सुख संसाधनों की खरीदारी संभव है.
सिंह राशि-आपके लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है. दैनिक कामकाज पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. हालांकि, थोड़ी बहुत भगदौड़ अथवा व्यस्तता तो रह सकती है, लेकिन आपके कार्य अपेक्षानुसार पूर्ण होंगे. विदेश व शिक्षा संबंधी योजनाएं हल होंगी. घर परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा.
कन्या राशि-आज का दिन आपके लिए मिश्रित फल देने वाला रहेगा. स्थाई कामकाज यथावत चलते रहेंगे लेकिन जोखिम वाले कार्यों से आपको दूर रहना होगा. धन निवेश की योजनाएं यथासंभव टाल देनी उचित रहेंगी.