ऋषिकेश:आपके लिए आज का दिन कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन. आइए जानते हैं आचार्य पंकज पैन्यूली (Acharya Pankaj Panyuli) से आपके ग्रहों की चाल.
मेष राशि ARIES:आज का दिन भी आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. आपके दैनिक कामकाज पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. अतिरिक्त धन लाभ की संभावनाएं बन सकती हैं. लेकिन काम के प्रति केंद्रित रहना होगा. बेवजह के कार्यों से जुड़ने की संभावना दिख रही है. जल्दबाजी की प्रवृत्ति व क्रोध की अधिकता रह सकती है. आज आप खतरे मोल ले सकते हैं. अतः ऐसा कोई भी कार्य न करें जिसमें जोखिम दिखता हो.
वृष राशि TAURUS:आज का दिन आपके लिए बहुत ही शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्यों में उन्नति व प्रगति मिलने की अच्छी संभावना बन रही है. आज आपके रुके हुए कार्य हल होंगे. आज आपके मन-मस्तिष्क में कामकाज से संबंधित कुछ उन्नतिकारक विचार आ सकते हैं. वाद-संवाद की व कम्युनिकेशन स्किल भी बहुत अच्छी रहने वाली है.
मिथुन राशि GEMINI: आज का दिन भी आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. हालांकि, भागदौड़ अधिक रह सकती है. थोड़ी बहुत मानसिक अस्थिरता भी रह सकती है. यद्यपि लाभ के साधन प्रभावित नहीं होंगे. घर से दूर लंबी दूरी की यात्रा संभव है. आज आपको आर्थिक जोखिम उठाने से परहेज करना चाहिए.
कर्क राशि CANCER:आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. करियर में उन्नति व प्रगति की अच्छी संभावना बन रही है. आय में वृद्धि संभव है. यदि आप किसी कार्य विशेष को लेकर संघर्षरत हैं तो आज अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. रुके हुए धन की वापसी हो सकती है. परिजनों व सहकर्मियों के सहयोग से महत्वपूर्ण कार्य सिद्ध हो सकते हैं.
सिंह राशि LEO: आपके लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है. करियर में उन्नति व प्रगति की काफी अच्छी संभावना बन रही है. करियर संबंधी लंबित व रुके कार्य हल होंगे. यदि आप स्वैच्छिक स्थानांतरण के लिए विचाराधीन हैं, तो आज पहल करना उचित रहेगा. रोजगार के लिए किए जाने वाले प्रयास सफल होंगे. भूमि-वाहन संबंधी योजनाओं में भी सफलता मिलेगी. धर्म-कर्म में भी रुचि रह सकती है.