उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डग्गामार वाहन परिवहन विभाग को लगा रहे चूना, RTO लगाम लगाने में नाकाम - उत्तराखंड परिवहन विभाग

इन दिनों आइएसबीटी और रिस्पना पुल के पास दर्जनों की तादाद में डग्गामार वाहन दौड़ रहे हैं. जो यात्रियों को कम रुपये का लालच देकर सवारी भर रहे हैं. यात्री भी कम किराये के चक्कर में इन डग्गामार गाड़ियों में सफर कर रहे हैं. जिससे रोडवेज बसों को सवारी नहीं मिल पा रहा है.

डग्गामार वाहन परिवहन विभाग को लगा रहे चूना

By

Published : Jun 5, 2019, 6:35 PM IST

Updated : Jun 5, 2019, 7:19 PM IST

देहरादूनःइन दिनों सड़क पर डग्गामार वाहन खूब दौड़ लगा रहे हैं. ये डग्गामार वाहन रोडवेज बस स्टॉप से सवारियों को ढो रहे हैं. जिससे परिवहन निगम के बसों को सवारी नहीं मिल पा रही है. ऐसे में परिवहन विभाग को इन डग्गामारी के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. हालांकि कई बार आरटीओ विभाग इन गाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाता है, बावजूद डग्गामारी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, फिर से आरटीओ विभाग डग्गामार गाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाने जा रहा है.

डग्गामार वाहन परिवहन विभाग को लगा रहे चूना.


बता दें कि शहर में लगातार डग्गामार वाहनों के बढ़ने के कारण परिवहन विभाग को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. साथ ही आरटीओ को भी काफी फजीहत हो रही है. इन दिनों आइएसबीटी और रिस्पना पुल के पास दर्जनों की तादाद में डग्गामार वाहन दौड़ रहे हैं. जो यात्रियों को कम भाड़े का लालच देकर सवारी भर रहे हैं. यात्री भी कम किराये के चक्कर में इन डग्गामार गाड़ियों में सफर कर रहे हैं. जिससे रोडवेज बसों को सवारी नहीं मिल पा रहा है. उधर, आरटीओ इन डग्गामार वाहनों के खिलाफ कई बार अभियान चला चुका है, लेकिन डग्गामारी नहीं रुक रही है.

ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ में हेली टिकटों की कालाबाजारी, एशिएन हॉलीडे एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज


मामले को लेकर आरटीओ दिनेश पठोई ने बताया कि बीते दिनों डग्गामार गाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था. जिसमें 15 से ज्यादा वाहनों को सीज किया गया था. इस अभियान के बाद काफी दिनों तक डग्गामार वाहनों की संख्या कम हो गई थी. उन्होंने बताया कि ऋषिकेश रूट पर भी 5-6 डग्गामार गाड़ियों को सीज किया है. एक बार फिर से डग्गामारी की सूचना आ रही है. जल्द ही उनके खिलाफ अभियान चलाया जाएगा.

Last Updated : Jun 5, 2019, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details