देहरादून: प्रदेश में डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है. खासकर देहरादून में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. यहां डेंगू से पीड़ित मरीजों की तादाद लगभग 800 पहुंच चुकी है. वहीं अब डेंगू मच्छर का कहर बीजेपी प्रदेश कार्यालय भी पहुंच गया है. जहां महामंत्री राजेंद्र भण्ड़ारी समेत 4 स्टाफ के लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार घर-घर जाकर जन जागरूकता अभियान चला रही है. साथ ही सोर्स रिडक्शन, फागिंग और डेंगू लारवा नष्ट करने में भी लगी हुई है. वहीं अब डेंगू ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय को भी अपना निशाना बनाया है. जहां 4 स्टाफ समेत बीजेपी के महामंत्री राजेंद्र भण्ड़ारी डेंगू की चपेट में आ गए हैं.
राजपुर विधायक खजान दास ने बताया कि देहरादून में जिस तरह से डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं, इसे देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने भी सभी चिकित्सकों और प्रबंधन कमेटियों को डेंगू को कंट्रोल करने के सख्त निर्देश दिए हैं.