ऋषिकेश:आस्था पथ पर साइकिल चलाने वालों से परेशान सीनियर सिटीजन और स्थानीय लोगों ने कोतवाली में सुरक्षा की गुहार लगाई थी. जिसका संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारियों ने आस्थापथ पर साइकिल चलाने वालों पर कार्रवाई के आदेश दिए है. वहीं पुलिस ने आस्था पथ पर बैनर लगा ऐसा करने पर साइकिल जब्त करने की चेतानवी दी है.
गौर हो कि कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत सीनियर सिटीजन और स्थानीय लोगों ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली से साइकिल चालकों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि सुबह और शाम आस्था पथ पर भ्रमण के दौरान कुछ साइकिल चालक खतरा बन जाते हैं और खतरनाक तरीके से साइकिल चलाते हैं. जिससे चोट आदि लगने का खतरा बना रहता है, साथ ही पैदल घूमने में परेशानी होती है.जिस पर पुलिस उप-महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय लोगों की समस्या का तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के आदेश दिए.