देहरादूनःविश्व हृदय दिवस के मौके पर देहरादून में साइकिलिंग फॉर हार्ट का आयोजन किया गया. जिसमें मेयर सुनील उनियाल गामा और उत्तराखंड के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. चेतन शर्मा ने साइकिल चलाकर दिल को सेहतमंद बनाए रखने का संदेश दिया. इस दौरान डॉ. चेतन शर्मा ने हृदय को सेहतमंद रखने के लिए रोजाना साइकिल चलाने की अपील की. वहीं, मेयर गामा ने देहरादून में साइकिल ट्रैक विकसित करने की बात कही.
दरअसल, देहरादून में वेलमेड हॉस्पिटल की ओर से साइकिलिंग फॉर हार्ट का आयोजन किया गया था. इस दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा वेलमेड हॉस्पिटल का यह सराहनीय प्रयास है. हॉस्पिटल और डॉक्टर्स पर शहर को स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी होती है और वेलमेड हॉस्पिटल अपनी यह जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा है. देहरादून में साइकिल ट्रैक विकसित हों, इसके लिए वो काम कर रहे हैं. जिससे लोग साइकिलिंग कर सकें और खुद को स्वस्थ रखें.