ऋषिकेश: सोशल मीडिया पर लोगों को अपनी ठगी (fraud on social media) का शिकार बनाने वाले शातिर ठग अब किसी की भी फर्जी आईडी बनाने में बिल्कुल भी नहीं हिचक रहे हैं. इस बार देहरादून जिलाधिकारी डॉ. राजेश कुमार (DM Dehradun Dr R Rajesh Kumar) की फर्जी आईडी बनाकर अब साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं. जिलाधिकारी ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि अगर कोई उनकी फर्जी आईडी से चैट करता है तो उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं.
जिला सूचना अधिकारी के माध्यम से यह जानकारी मिली है कि किसी व्यक्ति के द्वारा डीएम देहरादून के डीएम डॉ. आर राजेश कुमार की फोटो को लगा कर एक फर्जी आईडी संचालित की जा रही है. इसकी जानकारी उपजिलाधिकारी विकासनगर एवं तहसीलदार द्वारा जिलाधिकारी को दी गयी है. जिलाधिकारी ने जनमानस से अपील की है कि कोई व्यक्ति जिलाधिकारी देहरादून के नाम से फेक आईडी से चैट करता है तो तत्काल थाने अथवा साइबर सेल के नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करें.