उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के पर्यटन सचिव की साइबर ठगों ने बनाई Fake ID, सचिन कुर्वे के नाम से ठगी की कोशिश - IAS सचिन कुर्वे लेटेस्ट न्यूज

Fake Facebook ID of IAS Sachin Kurve आईएएस अधिकारी सचिन कुर्वे की फर्जी आईडी से ठगी की कोशिश का मामला सामने आया है. IAS सचिन कुर्वे की फर्जी आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं. इस बात की जानकारी ईटीवी भारत ने सचिन कुर्वे को दी.

Etv Bharat
IAS अफसर सचिन कुर्वे की फर्जी आईडी से ठगी की कोशिश

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 13, 2023, 5:33 PM IST

Updated : Sep 13, 2023, 6:30 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड शासन में तैनात आईएएस अधिकारी सचिन कुर्वे की फर्जी आईडी बनाकर लोगों से ठगी करने की कोशिश का मामला सामने आया है. खास बात यह है कि राज्य में साइबर ठगी से जुड़े मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में बड़े नौकरशाह और राजनेताओं की फर्जी आईडी बनाकर भी ठगी की कोशिश हो रही है.

उत्तराखंड में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़े हैं. देशभर की तरह राज्य में भी साइबर ठग लगातार लोगों को निशाना बना रहे हैं. बड़ी बात यह है कि अब उत्तराखंड में बड़े राजनेताओं और नौकरशाहों के नाम पर भी ठगी की कोशिश तेज हो गई है. उत्तराखंड में पर्यटन सचिव के तौर पर काम कर रहे आईएएस अधिकारी सचिन कुर्वे की भी फर्जी आईडी का इस्तेमाल ठगों ने किया है.

पढ़ें-शाबाश: साइबर ठगों ने 6 महीने में 44 लोगों से ठगे ₹22 लाख, पौड़ी पुलिस ने कराई पाई-पाई की रिकवरी

दरअसल, IAS सचिन कुर्वे की फर्जी आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं. खबर है कि इस आईडी के जरिए कई लोगों से अब तक पैसों की मांग की जा चुकी है. ईटीवी भारत ने इसकी जानकारी सचिन कुर्वे को दी है. पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया यह उनकी आईडी नहीं है. उनके नाम पर ये फर्जी आईडी बनाई गई है.
पढ़ें-Cyber crime in Uttarakhand : उत्तराखंड पर साइबर ठगों की नजर, हर महीने 1,199 लोग हो रहे फ्रॉड का शिकार

हालांकि, अब तक सचिन कुर्वे की शिकायत साइबर क्राइम से जुड़ी पुलिस को नहीं मिली है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही पुलिस को इसकी शिकायत मिलने के बाद इसकी जांच की जाएगी. वैसे उत्तराखंड में यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले तमाम राजनेताओं और अफसरों की फर्जी आईडी बनाकर ठगी की कोशिश होती रही है. चिंता की बात यह है कि अब तेजी से यह मामले बढ़ रहे हैं. साइबर क्राइम पुलिस के सामने यह एक बड़ी चुनौती है कि फर्जी आईडी बनाकर ठगी करने वाले लोगों को पकड़ा जाए.

Last Updated : Sep 13, 2023, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details