देहरादून: प्रदेश में साइबर ठगी के मामले (uttarakhand fraud case) थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शातिर साइबर ठगों ने दून निवासी व्यक्ति को लोन दिलाने के नाम पर फर्जी लोन एप के जरिए अपना निशाना बनाया. पीड़ित की साइबर थाने में शिकायत देने के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर, साइबर पुलिस ने एक टीम का गठन किया है.
लुनिया मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनके पास एक एसएमएस आया, जिसमें इंस्टेंट लोन दिलाने का दावा किया गया था. एसएमएस में एक एप लिंक भी आया हुआ था. जिसे व्यक्ति ने अपने मोबाइल में एप को डाउनलोड कर लिया. कुछ देर बाद व्यक्ति के पास फोन आया और फोनकर्ता ने खुद को एप का एडमिनिस्ट्रेटिव अधिकारी बताया और व्यक्ति से कुछ डिटेल ली गई. फोनकर्ता ने कागजों के वेरिफिकेशन के नाम पर कई तरह के दस्तावेज मंगाए और उन में तमाम जानकारियां हासिल करने के बाद ठग ने विभिन्न नाम पर पैसे मांगे.
पढ़ें-युवाओं के 'सपनों' से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत दो को किया अरेस्ट