उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साइबर ठग ने नारायण आश्रम की फोटो लगाकर गूगल पर डाला अपना नंबर, श्रद्धालुओं को लगाया लाखों का चूना - Rishikesh Muni ki Reti Police Station

उत्तराखंड में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं ऋषिकेश में आश्रम में कमरे बुक करने के नाम पर धोखाधड़ी करने का नया मामला सामने आया है. स्वामी नारायण आश्रम की फोटो लगाकर ऑनलाइन साइबर ठग ने गूगल सर्च इंजन में अपना नंबर फीड कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

rishikesh
ऋषिकेश मुनी की रेती थाना

By

Published : Apr 8, 2022, 10:57 AM IST

Updated : Apr 8, 2022, 12:18 PM IST

ऋषिकेश: तीर्थ नगरी ऋषिकेश में आश्रम में कमरे बुक करने के नाम पर धोखाधड़ी करने का नया मामला सामने आया है. मामला संज्ञान में आने के बाद आश्रम संचालक ने मुनि की रेती थाना पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ऐसे की जा रही है ठगी: प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुनि की रेती थाना अंतर्गत शीशम झाड़ी स्थित स्वामी नारायण आश्रम की फोटो लगाकर साइबर ठग ने गूगल सर्च इंजन में अपना नंबर फीड कर दिया है. कमरे बुक कराने के लिए जब भी देश के किसी भी कोने से इस आश्रम से जानकारी लेने के लिए गूगल पर सर्च किया जाता है तो संबंधित ठग का नंबर फ्लैश होता है. संपर्क करने पर आश्रम के श्रद्धालु ऑनलाइन कमरे बुक करने के नाम पर अपनी हजारों रुपए की रकम साइबर ठग के खाते में जमा करा रहे हैं. अब तक अनगिनत श्रद्धालु ने लाखों रुपए शातिर ठग के कहने पर खाते में जमा करा दिए हैं.

पढ़ें-साइबर ठग ने जीजा बन ठगे 70 हजार रुपए, साइबर पुलिस ने 15 दिनों ने कर दी रिकवरी

ठगी की शिकायतों के बाद आश्रम में मचा हड़कंप: आश्रम के नाम पर हो रही इस प्रकार की धोखाधड़ी की जानकारी मिलने के बाद आश्रम संचालक में हड़कंप मच गया है. स्वामी नारायण आश्रम की ओर से मुनि की रेती थाना पुलिस को तहरीर देकर पूरे मामले से अवगत कराया गया है. तहरीर में आश्रम के प्रबंधक सुनील भगत ने साइबर ठग के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, क्योंकि मामला ऑनलाइन ठगी से जुड़ा है. इसलिए जांच के लिए साइबर सेल को निर्देशित कर दिया गया है. जल्द से जल्द मामले में कार्रवाई की जाएगी.

6 से ज्यादा लोगों से हुई ठगी: ऋषिकेश के शीशम झाड़ी स्थित स्वामीनारायण आश्रम की गूगल आईडी को हैक कर अभी तक 6 लोगों से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आ चुका है. आश्रम प्रबंधन को इसकी खबर मिलने के बाद वहां हड़कंप मच गया. आश्रम प्रबंधन ने इसकी शिकायत पुलिस से की है.

कहां है स्वामी नारायण आश्रम: आपको बता दें कि स्वामी नारायण आश्रम पिछले 20 वर्षों से शीशम झाड़ी में स्थित है. यहां पर मुफ्त में संस्कृत शिक्षा दी जाती है. साथ ही यहां पर जरूरतमंद महिलाओं के लिए निशुल्क सिलाई और कढ़ाई का भी प्रशिक्षण दिया जाता है. इस आश्रम में अधिकतर गुजरात के लोग आते हैं. वर्तमान में श्री श्री रविशंकर के शीशम झाड़ी आश्रम में पहुंचने के बाद यहां पर बड़ी संख्या में आश्रम के कमरों में लोग ठहरे हुए हैं.

Last Updated : Apr 8, 2022, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details