उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: साइबर सेल ने 15 लाख कीमत के 82 मोबाइल फोन किए बरामद

देहरादून जनपद की साइबर पुलिस ने इस साल 15 लाख कीमत के चोरी हुए 82 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने सभी मोबाइल फोन उनके स्वामियों के सुपुर्द कर दिया है.

dehradun
देहरादून

By

Published : Jun 30, 2022, 5:54 PM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून की साइबर क्राइम पुलिस ने साल 2022 में खोए 82 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब 15 लाख रुपए है. देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि खोए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए उनकी ओर से निर्देशित किया गया था, जिसके बाद सभी मोबाइल फोन को सर्विलांस के माध्यम से हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार और झारखंड आदि राज्यों से बरामद किया गया है.

देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि देहरादून से खोए कुल 82 स्मार्ट मोबाइल फोन को उनके स्वामियों के सुपुर्द किया है. अपना खोया हुए मोबाइल फोन पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली है. एसएसपी ने बताया कि मोबाइलों की रिकवरी के लिए साइबर क्राइम सेल को जो भी शिकायतें मिलती हैं. साइबर सेल की टीम तत्परता से कार्रवाई करते हुए मोबाइल फोन को सर्विलांस के माध्यम से मोबाइल फोन बरामद करती है.

साइबर सेल ने 15 लाख कीमत के 82 मोबाइल फोन किए बरामद.

पढ़ें-रुड़की मां-बेटी गैंगरेप: एक सुराग से पांचों आरोपियों तक पहुंची पुलिस, BKU टिकैत गुट का मंडल महासचिव भी शामिल

मोबाइल खोने या चोरी होने पर क्या करें:मोबाइल खोने या चोरी होने पर आपको नजदीकी थाने चौकी जाकर अपने एक एप्लीकेशन देना होता है. साथ ही उसका बिल व आईएमईआई नंबर (International Mobile Equipment Identity) दे दीजिए. पुलिस उसे एसओजी में लगाकर फोन को खोजकर आपको देने का प्रयास करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details