देहरादून:राजधानी देहरादून की साइबर क्राइम पुलिस ने साल 2022 में खोए 82 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब 15 लाख रुपए है. देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि खोए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए उनकी ओर से निर्देशित किया गया था, जिसके बाद सभी मोबाइल फोन को सर्विलांस के माध्यम से हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार और झारखंड आदि राज्यों से बरामद किया गया है.
देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि देहरादून से खोए कुल 82 स्मार्ट मोबाइल फोन को उनके स्वामियों के सुपुर्द किया है. अपना खोया हुए मोबाइल फोन पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली है. एसएसपी ने बताया कि मोबाइलों की रिकवरी के लिए साइबर क्राइम सेल को जो भी शिकायतें मिलती हैं. साइबर सेल की टीम तत्परता से कार्रवाई करते हुए मोबाइल फोन को सर्विलांस के माध्यम से मोबाइल फोन बरामद करती है.