उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खाते से पैसे निकल जाएं तो घबराएं नहीं, साइबर पुलिस ने ऐसे बचाये लाखों रुपए - Ministry of Home Affairs Government of India

ई सुरक्षा चक्र मिशन के तहत जारी हेल्पलाइन नंबर का लोग भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं. अब तक इस हेल्पलाइन नंबर पर 87 शिकायतें दर्ज हुई हैं. 24 घंटे के अंदर शिकायत दर्ज कराने पर पैसे के वापस आने की संभावना बढ़ जाती है.

साइबर फ्रॉड
साइबर फ्रॉड

By

Published : Jun 23, 2021, 7:32 AM IST

Updated : Jun 23, 2021, 11:09 AM IST

देहरादून: गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी के खिलाफ सिटीजन फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग एंड मैनेजमेंट सिस्टम के तहत 17 जून को एक हेल्पलाइन नंबर की शुरूआत की है. अब तक धोखाधड़ी से जुड़ी 87 कॉल प्राप्त हुई हैं, साथ ही पिछले 3 दिन 20 जून से 22 जून में हेल्पलाइन नंबर से पीड़ित व्यक्तियों के करीब दो लाख अस्सी हजार रुपए बैंक खातों में होल्ड कराए गए हैं. इससे पहले भी पोर्टल के माध्यम से 4 लाख 43 हजार रुपए बैंकों में होल्ड कराए गए थे.

कैसे काम करता है हेल्पलाइन नंबर?

उत्तराखंड साइबर क्राइम पुलिस के मुताबिक किसी भी तरह की फाइनेंशियल धोखाधड़ी की सूचना हेल्पलाइन नंबर 155260 पर दी जाती है. जिसके बाद सुरक्षा चक्र कंट्रोल रूम द्वारा तत्काल इस सूचना को ग्राम मंत्रालय के NCRP पोर्टल पर दर्ज किया जाता है.

इस सूचना के अंकित होने के पश्चात गृह मंत्रालय से पीड़ित को मैसेज के माध्यम से एक लिंक भेजा जाता है. पीड़ित द्वारा इस लिंक पर क्लिक कर अपनी शिकायत 24 घंटे के अंदर NCRP पोर्टल में पंजीकृत कराना आवश्यक है, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई की जाती है.

पढ़ें:देहरादून में 66 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट

एसटीएफ अजय सिंह ने दी जानकारी

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि किसी भी प्रकार के वित्तीय साइबर अपराध होने की दशा में इसकी सूचना तत्काल ई सुरक्षा चक्र साइबर हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज कराएं. अगर 24 घंटे के भीतर पीड़ित द्वारा ऐसा कर लिया जाता है तो उसके पैसे वापस आने की संभावना बढ़ जाती है.

Last Updated : Jun 23, 2021, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details