उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टूर एंड ट्रैवल संचालक से धोखाधड़ी, साइबर ठग ने खाते से उड़ाए ₹52 हजार - Rishikesh Cyber fraud with travels operator

ऋषिकेश में टूर एंड ट्रेवल्स संचालक से साइबर ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित ने बताया कि गाड़ी बुकिंग के नाम पर एक शख्स ने उसके खाते से 55 हजार उड़ा लिए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Etv Bharat
टूर एंड ट्रैवल संचालक से धोखाधड़ी

By

Published : May 5, 2023, 8:04 PM IST

ऋषिकेश: धर्मनगरी स्थित आवास विकास निवासी एक टूर एंड ट्रेवल्स संचालक से ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. ऑनलाइन साइबर ठग ने खुद को आर्मी मैन बताकर पहले टैक्सी बुकिंग कराई, फिर पेमेंट देने के नाम पर संचालक के खाते से 52 हजार रुपए साफ कर दिए. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक आवास विकास निवासी वीरेंद्र दत्त गैरोला ने पुलिस को तहरीर दी. जिसमें उसने बताया कि अनिल कुमार नामक एक शख्स का उन्हें फोन आया. जिसने खुद को आर्मी मैन बताते हुए रायवाला कैंट एरिया से अंबाला कैंट के लिए टैक्सी बुकिंग कराई. एडवांस में पेमेंट देने के लिए ट्रैवल संचालक से संबंधित नंबर पर 5 रुपए भेजने के लिए कहा.
ये भी पढ़ें:पुलिस कस्टडी से फरार वारंटी गिरफ्तार, तीन दिन तक बागेश्वर पुलिस के छुड़ाए पसीने

जिसके बाद साइबर ठग ने एक लिंक भेज कर वीरेंद्र दत्त गैरोला के खाते से 5 ट्रांजैक्शन में 52 हजार रुपए साफ कर दिए. जिसके बाद मोबाइल पर भेजा हुआ लिंक भी डिलीट कर दिया. जब वीरेंद्र को खुद के साथ ठगी का अहसास हुआ तो वह सीधे पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने पूरी जानकारी हासिल करने के बाद मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया.

कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया पुलिस ने मामले में अपनी विवेचना शुरू कर दी है. जल्दी ही विवेचना पूरी कर पीड़ित की रकम वापस दिलाने के प्रयास किए जाएंगे. कोतवाल ने लोगों से जागरूक रहकर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details