देहरादून :प्रदेश में साइबर ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिनों-दिन साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अब लोगों को खासतौर पर ठगी से बचने के लिए सावधानियां बरतने की जरूरत है. क्योंकि एक छोटी सी लापरवाही आपकी जमा पूंजी को लूटा सकती है. इन दिनों ठगी के तमाम तरह के मामले सामने आ रहे हैं. जिसमें शातिर ठग लोगों को अपने झांसे में लेकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में राजधानी देहरादून से ठगी के तीन मामले सामने आए हैं. जिसमें शातिर ठग, अलग अलग तरीके से तीन लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. देखिए खास रिपोर्ट...
पूर्व सैन्य अधिकारी के साथ ठगी
पूर्व सैन्य अधिकारी से हुई ठगी. देहरादून के गढ़ी कैंट देहरादून निवासी एक पूर्व सैन्य अधिकारी ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया है कि ओएलएक्स (OLX) पर स्कार्पियो गाड़ी बेचने का विज्ञापन दिया गया था, विज्ञापन पर दिए गए वाहन विक्रेता के फोन नंबर से सम्पर्क किया गया, तो उस व्यक्ति ने अपने को भारतीय वायुसेना में जोधपुर राजस्थान में नियुक्त होना बताते हुए वाहन बेचने की बात कही. उस वाहन को भारतीय सेना के डाक एवं पार्सल सेवा के द्वारा भेजने की बात कही गयी. जिसके लिए वाहन विक्रेता ने 5100 रुपये शुल्क बैंक खाते मे जमा करने हेतु कहा गया. इसके बाद एक व्यक्ति द्वारा दोबारा फोन कर अपने आप को सीआईएसएफ में नियुक्त होने की बात कहते हुए उस वाहन को बॉर्डर पर कराने के लिए 9999 रुपये की मांग की. इसी तरह कई बार कभी बॉर्डर पास कभी जीएसटी तो कभी अन्य टैक्स के नाम पर 1 लाख 17 हजार 97 रुपए अपने अलग-अलग बैंक खातों में जमा कर ठगी को अंजाम दिया गया. प्रकरण में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन द्वारा प्रारम्भिक जांच की गयी तो साइबर अपराधियों द्वारा प्रयोग किये गए खाते एवं संदिग्ध फ्रॉड कॉलर भरतपुर, राजस्थान का होना पाया गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. ओएलएक्स के माध्यम से ठग ने ठगी को दिया अंजाम ओएलएक्स पर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में टिहरी के रहने वाले एक व्यक्ति ने साधा क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है कि ओएलएक्स पर गाड़ी बेचने का विज्ञापन देखा था. जिसके बाद गाड़ी विक्रेता से संपर्क किया गया तो ऐसे में उस विक्रेता ने विभिन्न टैक्स के नाम पर पैसे मांगे, यही नहीं वाहन विक्रेता ने पेमेंट के लिए यूपीआई के माध्यम से पैसे भेजने का रिक्वेस्ट भेजा. जिसे पीड़ित ने रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लिया. जिसके बाद व्यक्ति के खाते से 12,620 रुपए निकल गए. जिसके बाद व्यक्ति ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. जांच में पता चला कि ठगों द्वारा इन पैसों का प्रयोग किया जा चुका है. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने ठगों के पेटीएम अकाउंट को ब्लॉक करा दिया है.
एडवांस पेमेंट के नाम पर होटल संचालक से हुई ठगी.
गूगल पर के माध्यम से ठग, लोगों को रिक्वेस्ट भेज कर साइबर ठगी को अंजाम दे रहे हैं.ऐसा ही एक मामला राजधानी देहरादून से सामने आया है. जहां होटल संचालक को एक व्यक्ति ने फोन कर कमरे की बुक किया और एडवांस देने के नाम पर गूगल पे के माध्यम से मात्र 2 रुपये उसे खाते में भेज दिया. इसी तरह वह करीब पांच बार एडवांस देने के रूप में रिक्वेस्ट भेजा. इसी बीच बिना जाने होटल संचालक द्वारा रिक्वेस्ट को स्वीकार कर गोपनीय पासवर्ड डालने के बाद ही उस खाते से 29,780 कट गए. इसके बाद होटल संचालक ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. हालांकि जांच में पता चला कि ठगी करने वाला इन पैसों का इस्तेमाल कर चुका है.
ऐसे तमाम बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने किसी भी साइबर संबंधी शिकायत या सुझाव के लिए 0135-2655900 नंबर जारी किया है .जिस पर अपना शिकायत या फिर सुझाव दे सकते हैं. इसके साथ हीccps.deh@uttarakhandpolice.uk.gov.inपर ईमेल भी कर सकते हैं. यही नही, फेसबुक में माध्यम से भीhttps://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand/संपर्क कर सकते हैं.