देहरादून: उत्तराखंड में साइबर अपराधी ठगी करने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. ऐसे में इन साइबर अपराधियों से पुलिस महकमा भी अछूता नहीं है. ताजा मामला उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से जुड़ा है. साइबर अपराधी डीजीपी का फोटो अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल पर लगाकर लोगों को मैसेज भेज रहे हैं. ऐसे में डीजीपी अशोक कुमार ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ऐसे साइबर अपराधियों से सचेत रहने की अपील की है.
डीजीपी अशोक कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक संदेश लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि'अभी-अभी मेरे संज्ञान में लाया गया है कि कुछ साइबर अपराधियों द्वारा व्हाट्सएप प्रोफाइल पर मेरी फोटो लगाकर लोगों को मैसेज भेजे जा रहे हैं. ये साइबर फ्रॉड का नया तरीका है. कृपया इस फ्रॉड में न आएं. इस सम्बन्ध में FIR कराकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.' वहीं, इस मामले में साइबर थाने में अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई.