उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साइबर ठगों ने धोखाधड़ी का निकाला नया तरीका, DGP की फोटो व्हाट्सएप पर लगाकर लोगों को भेज रहे मैसेज

इन दिनों ने साइबर ठग डीजीपी का फोटो अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल पर लगाकर लोगों को मैसेज भेज रहे हैं. ऐसे में डीजीपी अशोक कुमार ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ऐसे साइबर अपराधियों से सचेत रहने की अपील की है.

cyber criminals in uttarakhand
साइबर ठगों ने धोखाधड़ी का नया तरीका निकाला

By

Published : Jun 16, 2022, 9:54 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में साइबर अपराधी ठगी करने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. ऐसे में इन साइबर अपराधियों से पुलिस महकमा भी अछूता नहीं है. ताजा मामला उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से जुड़ा है. साइबर अपराधी डीजीपी का फोटो अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल पर लगाकर लोगों को मैसेज भेज रहे हैं. ऐसे में डीजीपी अशोक कुमार ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ऐसे साइबर अपराधियों से सचेत रहने की अपील की है.

डीजीपी अशोक कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक संदेश लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि'अभी-अभी मेरे संज्ञान में लाया गया है कि कुछ साइबर अपराधियों द्वारा व्हाट्सएप प्रोफाइल पर मेरी फोटो लगाकर लोगों को मैसेज भेजे जा रहे हैं. ये साइबर फ्रॉड का नया तरीका है. कृपया इस फ्रॉड में न आएं. इस सम्बन्ध में FIR कराकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.' वहीं, इस मामले में साइबर थाने में अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई.

ये भी पढ़ें:परिजनों को वीडियो भेज युवक ने सुसाइड करने की कही बात, टिहरी पुलिस ने सकुशल किया बरामद

वहीं, प्रारंभिक जांच में उत्तराखंड डीजीपी का फोटो साइबर क्रिमिनल द्वारा अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल में इस्तेमाल कर लोगों को मैसेज और बात करने वाला मोबाइल नंबर कर्नाटक के बेलगांव ग्रामीण इलाके का निकला हैं. बताया जा रहा है कि यह नंबर किसी गरीब किसान का है, जिसका नंबर साइबर क्रिमिनलों ने हैक कर ये हरकत की हैं. जांच में पता चला है कि संबंधित किसान के पास स्मार्टफोन नहीं है और वह व्हाट्सएप नहीं चलाता है, लेकिन उसका नंबर व्हाट्सएप में इस्तेमाल कर साइबर अपराधियों ने यह कारनामा किया है. फिलहाल, इस मामले में देहरादून साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच करवाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details