उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आचार संहिता का उल्लंघन पड़ेगा महंगा, 50 मिनट के भीतर होगी कार्रवाई - सीविजिल ऐप

सहायक निर्वाचन अधिकारी विकास नगर कौस्तुभ मिश्र ने बताया कि सी-विजिल ऐप में कोई भी नागरिक आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता दिखाई देने पर उसकी वीडियो या फोटो अपलोड कर सकता है. जिस पर 50 मिनट में कार्रवाई होगी. जिसकी निगरानी निर्वाचन आयोग करेगा.

सी-विजिल ऐप

By

Published : Mar 22, 2019, 3:38 PM IST

देहरादून:लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टियों में एक दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर भी प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. जिस पर अंकुश लगाने के लिए चुनाव आयोग ने इस बार सी-विजिल ऐप लॉन्च की है. जिसमें किसी भी नागरिक द्वारा शिकायत भेजे जाने पर आरोपी के खिलाफ आयोग 50 मिनट में कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, मतदान से पहले प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थक मतदाताओं को लुभाने के लिए कई हथकंडे अपनाते हैं. जिस पर नजर रखने की जिम्मेदारी ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों की होती है. लेकिन अब यह काम ऐप के जरिए भी हो सकेगा. सहायक निर्वाचन अधिकारी विकास नगर कौस्तुभ मिश्र ने बताया कि इस ऐप के जरिए में कोई भी नागरिक आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन दिखाई देने पर उसकी वीडियो या फोटो अपलोड कर सकता है. जिस पर आयोग द्वारा 50 मिनट में कार्रवाई होगी. जिसकी निगरानी निर्वाचन आयोग करेगा.

बहरहाल, आयोग का यह ऐप कितना कारगर साबित होगा, यह तो समय ही बतायेगा. लेकिन उम्मीद है कि इस ऐप के जरिए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले लोगों के मन में डर तो जरूर पैदा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details