उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: बैंकों में उमड़ी भीड़ से बढ़ा संक्रमण का खतरा

विकासनगर में इन दिनों बैंकों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. इस वजह से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

vikasnagar
बैंकों के बाहर उमड़ी लोगों की भीड़

By

Published : May 11, 2020, 1:27 PM IST

विकासनगर: 2 दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को जौनसार बावर के साहिया बाजार में बैंकों के बाहर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान उत्तरांचल ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के बाहर सुबह से ही लोग लाइन में खड़े दिखाई दिए. ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोग पैसों की निकासी के लिए सुबह से ही बैंकों के बाहर लाइन में खड़े थे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. इसकी वजह से क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

ये भी पढ़े:तपती धूप में बैंकों के बाहर लंबी लाइन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ीं धज्जियां

वहीं, इस दौरान महिलाओं एवं पुरुषों की काफी भीड़ देखने को मिली. भारी भीड़ की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी हो रही थी. सूचना पर चकराता एसडीएम अपूर्वा सिंह ने सभी बैंक प्रबंधकों को बैंकों में सैनिटाइजर रखने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए. इसके साथ ही साहिया बाजार स्थित तीनों बैंकों पर होमगार्ड की तैनाती की गई ताकि, लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करवाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details