देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 26 जनवरी पर आयोजित किए जाने वाले सभी सांस्कृति कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. देहरादून जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की तैयारियों और विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. वहीं जो कार्यक्रम आयोजित भी होंगे तो कोरोना गाइडलाइन के तहत सूक्ष्म रूप में होंगे.
बता दें, कि कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते इस बार परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किये जायेंगे. बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस के दिन सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण सुबह 9.30 बजे और मुख्य कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड पर ध्वजारोहण सुबह 10.30 बजे राज्यपाल द्वारा किया जायेगा.
पढ़ें- क्या से क्या हो गया: न मीडिया का जमावड़ा, न शोर-शराबा, चुपके से 'हाथ' ने हरक को थामा
इस बार कोविड संक्रमण के मद्देनजर सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी, कवि गोष्ठी और विद्यालयों में आयोजित कराई जाने वाली प्रतियोगिताएं नहीं होंगी. लोक निर्माण विभाग को अलग-अलग सीटिंग अरेंजमेंट इत्यादि के अनुसार स्थल निर्धारित करने को कहा गया है. अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व को संबंधित विभागों के अधिकारियों से समन्वय करते हुए परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को पूरा करने के लिए निर्देश दिए हैं. जिसमें कोरोना गाइडलाइन का पालन करना आवश्यक होगा.
जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि कोविड संक्रमण के मद्देनजर इस बार परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा, सिर्फ राज्यपाल द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा.