मसूरीः विंटर लाइन कार्निवल में शहीद स्थल पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायकों, कलाकारों समेत बॉलीवुड के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी. इस दौरान पारंपरिक वाद्य यंत्रों की थाप और धुनों पर पांडव नृत्य, युद्ध की सदियों पुरानी विधाओं जैसे चक्रव्यू, कमल व्यू, गरुड़ व्यू, मकर व्यू, शास्त्रीय संगीत आदि को प्रदर्शित किया गया. वहीं, इस कार्यक्रम में गढ़वाली, जौनसारी, जौनपुरी, बॉलीवुड गीतों का पर्यटकों ने भी जमकर आंनद लिया.
कार्निवल में जौनपुर से आये छोटे कलाकारों की ओर से देवी-देवता की डोली पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया. जिसने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. जबकि, लोक गायिका रेशमा शाह के गीतों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं, गढ़वाल टैरेस पर संगीत प्रेमियों ने बॉलीवुड के गीतों पर अपनी आवाज का जादू बिखेरा. जिसमें प्रत्युल जोशी ने अपने बैंड के साथ प्रस्तुति दी.