उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CST विद्यालय में 'द इंडिया टॉय फेयर 2021' में नई शुरुआत - CST School of Mussoorie

'द इंडिया टॉय फेयर 2021 में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नये प्रयासों की मसूरी सीएसटी विद्यालय में शुरुआत हुई है. प्रधानमंत्री ने 'द इंडिया टॉय फेयर 2021' का 27 फरवरी को उद्घाटन किया था.

Mussoorie The India Toy Fair 2021
Mussoorie The India Toy Fair 2021

By

Published : Mar 1, 2021, 3:58 PM IST

मसूरी: शहर के सीएसटी विद्यालय ने 'द इंडिया टॉय फेयर 2021' में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नये प्रयासों की शुरुआत की है. इसका उद्घाटन 27 फरवरी को प्रधानमंत्री द्वारा किया गया था.

कार्यक्रम के समन्वयक आर. सुभाष चंद्र राउतो ने जानकारी दी है कि वर्चुअल इंडिया टॉय फेयर 27 फरवरी से 2 मार्च तक वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य एक मंच में नीति निर्माताओं, खिलौना निर्माताओं, निवेशकों, उद्यमियों, कारीगरों, शिक्षकों, छात्रों और माता-पिता को साथ लाना है.

उन्होंने बताया कि विद्यालय ने सभी शिक्षकों और छात्रों के लिए स्कूल हॉल में उद्घाटन सत्र का अवसर बनाया. इससे पहले विद्यालय में CBSE सेल में वेबसाइट लॉन्च करने की वीडियो प्रस्तुति दिखाकर सभी शिक्षकों को इस तरह के अद्भुत प्रयास का उद्देश्य समझाया. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा पहले ही सभी छात्रों, शिक्षकों और बड़ी संख्या में उत्साही माता-पिता को पंजीकृत कर लिया गया है.

पढ़ें- उत्तराखंड में कोविड-19 टीकाकरण का तीसरा फेज, सीनियर सिटीजन्स को लग रही वैक्सीन

कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य ने NEP 2020 में खिलौना शिक्षा और खिलौना आधारित शिक्षा की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला. इस कार्यक्रम में सभी शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details