उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने में मददगार होगा सीएसआर फंड, महिंद्रा और अडानी जैसे ग्रुप आए आगे - Uttarakhand Corona News

उत्तराखंड में कोरोना की जंग से लड़ने के लिए तीरथ सरकार ने सीएसआर फंड का भी सहारा लिया है. इस दिशा में तमाम उद्योगपति राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को जुटाने के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. इस दिशा में महिंद्रा और अडानी ग्रुप ने भी राज्य को बड़ी मदद देने का भरोसा दिलाया है.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत

By

Published : May 6, 2021, 12:52 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. कोरोना रोकथाम के लिए सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है. इसी कड़ी में उत्तराखंड में कोरोना की जंग से लड़ने के लिए तीरथ सरकार ने सीएसआर फंड का भी सहारा लिया है. इस दिशा में तमाम उद्योगपति राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को जुटाने के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. इस दिशा में महिंद्रा और अडानी ग्रुप ने भी राज्य को बड़ी मदद देने का भरोसा दिलाया है.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्य में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उद्योगों से सहयोग लेने के लिए देश के जाने-माने उद्योगपतियों से वार्ता की है. उन्होंने अडानी ग्रुप के गौतम अडानी और आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला से बात कर देवभूमि उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थिति से अवगत कराया है. साथ ही कोविड-19 संक्रमण के तेजी से बढ़ते प्रभाव से भी अवगत कराया. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सीएसआर में कोविड से संबंधित मेडिकल इक्वीपमेंट देने का अनुरोध किया. दोनों उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री को हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया.


इसी क्रम में महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महेंद्रा और पेटीएम के विजय शेखर शर्मा के साथ वर्चुअल मीटिंग करते हुए प्रदेश में कोविड से लड़ाई में सीएसआर के तहत राज्य सरकार का सहयोग करने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने सहायता मेडिकल उपकरणों के रूप में दिए जाने की अपेक्षा की. उन्होंने कहा कि सीधे आवश्यक मेडिकल इक्वीपमेंट देने से राज्य सरकार को सरकारी औपचारिकताएं नहीं करनी पड़ेगी और अनावश्यक विलंब नहीं होगा. आनंद महिंद्रा के साथ वार्ता में मुख्यमंत्री ने 1000 आक्सीजन सिलेंडर, 1000 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटेड, एमआरआई मशीन, 10 मेडिकल ऑक्सीजन जेनरेटर (छोटा ऑक्सीजन प्लांट) इत्यादि सहित कोरोना संक्रमण से बचाव के अन्य उपकरण उपलब्ध कराने का आग्रह किया. आनंद महिंद्रा ने हर संभव सहयोग देने के प्रति मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया है.

पढ़ें:उत्तराखंड में तैयार हो रहे 1400 ऑक्सीजन बेड, DRDO को दी गई 40 करोड़ की राशि

एक अन्य वर्चुअल मीटिंग में पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वार्ता की. मुख्यमंत्री ने उन्हें भी राज्य की आवश्यकताओं से अवगत कराया. पेटीएम के सीईओ ने 100 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटेड उत्तराखंड को शीघ्र उपलब्ध कराने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details