डोईवालाःआखिरकार लंबे इंतजार के बाद पूर्व सैनिकों की मांग पूरी हो गई है. डोईवाला के रानी पोखरी में सीएसडी कैंटीन यानी कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट खुल गया है. जिसका उद्घाटन भी आज कर दिया गया है. पूर्व सैनिक लंबे समय से डोईवाला क्षेत्र में सीएसडी कैंटीन खोलने की मांग कर रहे थे, जो अब जाकर पूरी हो पाई है.
पूर्व सैनिकों के लिए खुशखबरी, रानी पोखरी में खुली सीएसडी कैंटीन, अब नहीं लगानी पड़ेगी देहरादून की दौड़ - पूर्व सैनिक सुनील शर्मा
CSD Canteen Open in Rani Pokhari डोईवाला के रानी पोखरी में सीएसडी कैंटीन खुल गई है. जिसका उद्घाटन शहीद जोगेंद्र सिंह चौहान की पत्नी किरण चौहान ने किया. सीएसडी कैंटीन खुलने से अब पूर्व सैनिकों को देहरादून या रायवाला समेत अन्य जगहों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. साथ ही उनका समय भी बचेगा.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 30, 2023, 5:20 PM IST
|Updated : Oct 30, 2023, 10:56 PM IST
दरअसल, डोईवाला के पूर्व सैनिक लंबे समय से सीएसडी कैंटीन (कैंटीन भंडार विभाग) की मांग कर रहे थे. जिसके तहत अब सरकार ने डोईवाला के रानी पोखरी में सीएसडी कैंटीन खोल दी गई है. सीएसडी कैंटीन का उद्घाटन शहीद जोगेंद्र सिंह चौहान की पत्नी किरण चौहान और ब्रिगेडियर अर्जुन कुटी ने रिबन काटकर किया. इस मौके पर पूर्व सैनिकों का कहना था कि सीएसडी कैंटीन न होने से उन्हें देहरादून या फिर रायवाला जाना पड़ता था, लेकिन अब रानी पोखरी में सीएसडी कैंटीन खुल गयी है, जिसका फायदा पूर्व सैनिकों को मिलेगा.
ये भी पढ़ेंःनौकरी खतरे में देख सैनिक कल्याण मंत्री से मिले उपनल कर्मचारी, रोजगार संकट का समाधान मांगा
वहीं, पूर्व सैनिक सुनील शर्मा ने बताया कि साल 2009 से पूर्व सैनिक डोईवाला में सीएसडी कैंटीन खोलने की मांग कर रहे थे. लंबे संघर्ष के बाद अब रानी पोखरी में कैंटीन का उद्घाटन हो गया है. उन्होंने कहा कि 12 हजार के आसपास सैनिकों और पूर्व सैनिकों को इसका फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि पहले सामान लेने के लिए पूर्व सैनिकों को देहरादून या फिर रायवाला के चक्कर लगाने पड़ते थे. जिसमें समय की बर्बादी भी होती थी, लेकिन अब उन्हें सहूलियत मिल गई है. वहीं, रानी पोखरी में खुली कैंटीन का संचालन 14 इन्फैंट्री डिवीजन की ओर से किया जा रहा है.