उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सचिवालय संघ के अध्यक्ष जोशी की जांच पर मुख्य सचिव लेंगे फैसला

सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी पर बिठाई गई जांच में फैसला मुख्य सचिव ओमप्रकाश लेंगे. कर्मचारी संगठन के साथ हुई बातचीत के बाद सीएम ने मुख्य सचिव को इसके लिए निर्देशित किया है.

cs-will-take-final-decision-in-deepak-joshi-investigation-case
दीपक जोशी जांच मामले में सीएस लेंगे निर्णय

By

Published : Sep 12, 2020, 8:23 PM IST

Updated : Sep 12, 2020, 10:49 PM IST

देहरादून: सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी पर अपर मुख्य सचिव कार्मिक द्वारा गठित की गई जांच पर कर्मचारी संगठन ने मुख्यमंत्री से बातचीत की. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव ओमप्रकाश को इस मामले में फैसला लेने के निर्देश दिए. मुख्य सचिव ओमप्रकाश अब इस मामले में सोमवार को कुछ निर्णायक फैसले पर पहुंचेंगे.

सचिवालय संघ के अध्यक्ष जोशी की जांच पर मुख्य सचिव लेंगे फैसला

सचिवालय संघ के महासचिव राकेश जोशी ने बताया कि दीपक जोशी के खिलाफ गठित की गई जांच के संबंध में कर्मचारी संगठन द्वारा मुख्यमंत्री से मुलाकात की गई. जिस पर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव ओमप्रकाश को इस विषय पर स्वयं निस्तारण करने के निर्देश दिए. राकेश जोशी ने बताया संघ ने सचिवालय में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए साप्ताहिक लॉकडाउन की मांग भी है. जिसे मुख्य सचिव ने स्वीकार नहीं किया गया है.

पढ़ें-सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया तो होगी सख्ती, IG ने दिया ये निर्देश

उन्होंने बताया मुख्य सचिव ने सचिवालय में कर्मचारियों की संख्या घटाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा मुख्य सचिव से आगामी विधानसभा सत्र में बनाए जाने वाले नोडल अधिकारियों को व्हाट्सएप से सूचनाओं का आदान प्रदान करने के दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं.

Last Updated : Sep 12, 2020, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details