उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्य सचिव ने प्रदेशवासियों को दी नए साल की शुभकामनाएं, कहा- 2020 में बढ़ेगा रिवर्स पलायन - देहरादून न्यू ईयर न्यूज

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने ईटीवी भारत के माध्यम से सभी प्रदेशवासियों को नए साल 2020 की शुभकामनाएं दी है. इस मौके पर उन्होंने कहा है कि साल 2019 में उत्तराखंड ने विकास के क्षेत्र में कई नए आयाम हासिल किए हैं. उम्मीद है कि साल 2020 में विकास की रफ्तार दोगुनी होगी.

dehradun news
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह

By

Published : Dec 31, 2019, 7:04 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को नव वर्ष 2020 की बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने सचिवालय और राज्य कर्मचारियों को भी नए साल की शुभकामनाएं दी है. मुख्य सचिव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि प्रदेश अपने विजन 2020 के साथ आगे बढ़ रहा है. इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को आश्वासन दिया कि प्रदेश विकास के पथ पर लगातार अग्रसर है.

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने दी नव वर्ष की बधाई.

मुख्य सचिव अतुल कुमार सिंह ने कहा कि बीते वर्ष 2019 में कार्यरत सभी अधिकारी और कर्मचारियों की बदौलत ही साल में प्रदेश सुशासन इंडेक्स में अव्वल स्थान पर आया है. प्रदेश ने कई कीर्तिमान बीते वर्ष में स्थापित किए हैं. उम्मीद है कि आने वाले वर्ष में भी प्रदेश इसी तरह से तरक्की करेगा.

सचिव ने कहा कि प्रदेश में पलायन गंभीर मुद्दा है. प्रदेश के पहाड़ी जनपदों से लगातार पलायन हो रहा है. इसलिए वर्तमान में कोशिश है कि साल 2020 प्रदेश को रिवर्स पलायन की ओर ले जाने में सक्षम होंगे.

पढ़ें- अलविदा 2019: पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण रहा साल, अपराध में भी हुई बढ़ोत्तरी

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश अपने विजन 2020 के तहत विकास के पथ पर अग्रसर है. इस कड़ी में चाहे ऑलवेदर रोड हो, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन हो या फिर ग्रोथ सेंटर होम स्टे योजना हो इन सभी क्षेत्रों में प्रदेश लगातार नए आयाम हासिल कर रहा है. उम्मीद है कि आने वाले साल में विकास की रफ्तार दोगुनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details