देहरादून:उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को नव वर्ष 2020 की बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने सचिवालय और राज्य कर्मचारियों को भी नए साल की शुभकामनाएं दी है. मुख्य सचिव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि प्रदेश अपने विजन 2020 के साथ आगे बढ़ रहा है. इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को आश्वासन दिया कि प्रदेश विकास के पथ पर लगातार अग्रसर है.
मुख्य सचिव अतुल कुमार सिंह ने कहा कि बीते वर्ष 2019 में कार्यरत सभी अधिकारी और कर्मचारियों की बदौलत ही साल में प्रदेश सुशासन इंडेक्स में अव्वल स्थान पर आया है. प्रदेश ने कई कीर्तिमान बीते वर्ष में स्थापित किए हैं. उम्मीद है कि आने वाले वर्ष में भी प्रदेश इसी तरह से तरक्की करेगा.