देहरादूनः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दस्तक के बाद से राज्य में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं पर काफी असर पड़ा है. ऐसे में अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले में काफी कमी आने के बाद राज्य सरकार, जन कल्याणकारी योजनाओं को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने पर जोर दे रही है. इसी क्रम में मुख्य सचिव सुखवीर सिंह संधू ने सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक की.
मुख्य सचिव सुखवीर सिंह संधू ने कहा कि कोविड की पहली और दूसरी लहर की दस्तक के वजह से शासन के कार्य करने के तरीके में काफी परिवर्तन आया है. इतना ही नहीं कोविड की वजह से कुछ योजनाओं पर अधिक फोकस किया गया तो कुछ योजनाओं पर काफी कम फोकस किया गया है. हालांकि, अब परिस्थितियां बदल रही हैं, अब समय है कि योजनाओं को जल्द से जल्द धरातल पर उतारा जाए.
ये भी पढ़ेंःमुख्य सचिव ने ली ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक, लाइन लॉस कम करने के निर्देश
उन्होंने कहा कि योजना के पूरा होने और आम पब्लिक का फीडबैक लेने के बाद ही किसी योजना की सफलता एवं असफलता माना जाना चाहिए. मुख्य सचिव संधू ने कहा कि योजनाएं धरातल पर उतर सकें, इसके लिए सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी.