देहरादूनःमुख्य सचिव एसएस संधू ने गुरुवार को सचिवालय में प्रदेश में बनाई जाने वाली नई पार्किंग प्रोजेक्ट्स की प्रगति की समीक्षा की. इससे पहले मुख्य सचिव ने इस संबंध में आयोजित बैठक में सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में पार्किंग हेतु जगह चिन्हित कर फीजिबिलिटी जांच करवाने के निर्देश दिए थे. इसी क्रम में जिलों से 180 स्थान चिन्हित किए गए थे, जिसमें से 134 को फीजिबिलिटी रिपोर्ट में पार्किंग के लिए उपयुक्त पाया गया है. बाकी 39 की रिपोर्ट आनी बाकी है.
मुख्य सचिव एसएस संधू (Uttarakhand Chief Secretary SS Sandhu) ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पार्किंग के जगह चिन्हीकरण से लेकर संचालन तक के प्रत्येक स्टेप की तिथियां अभी से निर्धारित कर ली जाएं. प्रत्येक पार्किंग की साइट स्पेसिफिक प्लानिंग (site specific planning) कर तिथियां निर्धारित की जाए कि कब तक पार्किंग का संचालन शुरू हो जाएगा?
ये भी पढ़ेंःदेहरादून में अतिक्रमण का जाल, फुटपाथ बना वेंडर जोन, हालात ऐसे पैदल चलना भी मुश्किल