उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में पार्किंग के लिए 180 जगह चिन्हित, 134 की फीजिबिलिटी रिपोर्ट उपयुक्त - एसएस संधू पार्किंग की समीक्षा

उत्तराखंड में पार्किंग के लिए 180 जगह चिन्हित किए गए हैं. जिसमें से 134 जगहों की फीजिबिलिटी रिपोर्ट को पार्किंग के लिए उपयुक्त पाया गया है. ऐसे में मुख्य सचिव एसएस संधू अधिकारियों को जल्द से निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी जिलाधिकारियों को पार्किंग के लिए नए स्थान खोजने को भी कहा है.

Chief Secretary SS Sandhu
उत्तराखंड में पार्किंग की समीक्षा

By

Published : Apr 28, 2022, 10:18 PM IST

देहरादूनःमुख्य सचिव एसएस संधू ने गुरुवार को सचिवालय में प्रदेश में बनाई जाने वाली नई पार्किंग प्रोजेक्ट्स की प्रगति की समीक्षा की. इससे पहले मुख्य सचिव ने इस संबंध में आयोजित बैठक में सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में पार्किंग हेतु जगह चिन्हित कर फीजिबिलिटी जांच करवाने के निर्देश दिए थे. इसी क्रम में जिलों से 180 स्थान चिन्हित किए गए थे, जिसमें से 134 को फीजिबिलिटी रिपोर्ट में पार्किंग के लिए उपयुक्त पाया गया है. बाकी 39 की रिपोर्ट आनी बाकी है.

मुख्य सचिव एसएस संधू (Uttarakhand Chief Secretary SS Sandhu) ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पार्किंग के जगह चिन्हीकरण से लेकर संचालन तक के प्रत्येक स्टेप की तिथियां अभी से निर्धारित कर ली जाएं. प्रत्येक पार्किंग की साइट स्पेसिफिक प्लानिंग (site specific planning) कर तिथियां निर्धारित की जाए कि कब तक पार्किंग का संचालन शुरू हो जाएगा?

ये भी पढ़ेंःदेहरादून में अतिक्रमण का जाल, फुटपाथ बना वेंडर जोन, हालात ऐसे पैदल चलना भी मुश्किल

उन्होंने कहा कि पार्किंग प्रोजेक्ट्स को उनकी आवश्यकता और महत्त्व के अनुसार ए (A) और बी (B) कैटेगरी में वर्गीकृत कर लिया जाए. जिन पार्किंग के निर्माण में कोई समस्या नहीं है, उनमें तुरंत कार्य शुरू कर दिया जाए. ऐसे ऑनगोइंग प्रोजेक्ट्स जो पैसे की कमी के कारण धीमी गति से चल रहे हैं, उनके संबंध में शासन को अवगत कराया जाए. किसी भी प्रोजेक्ट के लिए बजट की कमी नहीं होने दी जाएगी.

वहीं, मुख्य सचिव संधू ने सभी जिलाधिकारियों को अपने जिले में लगातार नए स्थानों को खोजने के निर्देश दिए. उन्होंने यूजेवीएनएल, यूपीसीएल, जल निगम और जल संस्थान के साथ ही अन्य सभी नॉन गवर्नमेंटल संस्थानों की ओर से भी इसमें सहयोग की अपेक्षा की है. उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव स्तर से पार्किंग प्रोजेक्ट्स की प्रगति की समीक्षा प्रत्येक सप्ताह की जाएगी.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details