देहरादूनःबदरीनाथ और केदारनाथ धाम में चल रहे कामों को समय से पूरा करने के लिए शासन स्तर पर लगातार समीक्षा बैठकों का दौर जारी है. इस कड़ी में मुख्य सचिव एसएस संधु ने भी संबंधित अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने मौजूदा स्थितियों को जानने की कोशिश की. साथ ही अधिकारियों को सभी कामों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने को कहा.
मुख्य सचिव एसएस संधु ने नाइट शिफ्ट करते हुए प्रोडक्टिव आवर्स (Productive Hours) को बढ़ाए जाने के निर्देश भी दिए. उन्होंने मजदूरों की संख्या भी बढ़ाए जाने की बात कही. मुख्य सचिव ने मजदूरों के रहने और खाने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने कहा कि मॉनसून सीजन समाप्त होते ही चारधाम यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ने की संभावना है, इसके चलते निर्माण सामग्री केदारनाथ पहुंचाने में थोड़ी दिक्कतें आ सकती हैं, इसे देखते हुए निर्माण सामग्री की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
ये भी पढ़ेंःबदरीनाथ धाम बन रहा स्मार्ट स्प्रिचुअल हिल टाउन, मास्टरप्लान कार्यों का CM ने किया निरीक्षण
मुख्य सचिव एसएस संधु (Uttarakhand Chief Secretary SS Sandhu) ने कहा कि भविष्य विशिष्ट निर्माण (Future Specific Construction) अथवा अन्य सभी प्रकार की सामग्री का स्टॉक पहले से तैयार कर लिया जाए. साथ ही निर्माण सामग्री की उपलब्धता के लिए लोकल सिस्टम भी विकसित किया जाए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर वहां से निर्माण सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके. मुख्य सचिव ने बदरीनाथ धाम मास्टर प्लान कार्यों पर भी निर्धारित समय सीमा पर पूरा करने के निर्देश देते हुए कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए.
उन्होंने पर्यटन और तीर्थाटन स्थलों के आसपास पार्किंग स्थलों की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि खूबसूरत पर्यटन स्थलों में बड़ी-बड़ी पार्किंग बना कर उस क्षेत्र की खूबसूरती को बर्बाद कर देते हैं. उन्होंने पार्किंग स्थलों के लिए अलग-अलग स्थानों पर सड़कों के किनारे छोटी-छोटी पार्किंग स्थल विकसित करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर सचिव सचिन कुर्वे ने केदारनाथ पुनर्निर्माण (Kedarnath Reconstruction Work) और बदरीनाथ मास्टर प्लान (Badrinath Master Plan) के संबंधि में विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया.